Rahul Gandhi Attack on BJP: 'डबल इंजन सरकार मतलब बेरोजगारों पर डबल मार!', राहुल गांधी का भाजपा पर निशाना
Rahul Gandhi Attack on BJP over Unemployment Issue: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना लगाने में चूकते नहीं हैं एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा है और कहा कि निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र अवसाद का शिकार होकर टूट रहा है।



कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर तंज कसा है
Rahul Gandhi Attack on BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर रविवार को निशाना साधा और कहा कि 'डबल इंजन' सरकार का मतलब बेरोजगारों पर 'दोहरी मार' है। राहुल ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में दावा किया कि आज बेरोजगारी की बीमारी से उत्तर प्रदेश का हर तीसरा युवा ग्रसित है।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी धारक लाइन लगा कर खड़े हैं।''उन्होंने कहा, ''डबल इंजन सरकार का मतलब बेरोजगारों पर 'डबल मार' है।''
राहुल ने कहा, 'पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक, पेपर हुआ तो नतीजे का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर भर्ती के लिये अदालत का चक्कर।'उन्होंने कहा कि सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों-साल इंतजार कर लाखों छात्र 'ओवरएज' (अर्हता उम्र पार) हो चुके हैं।
राहुल ने कहा कि निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र अवसाद का शिकार होकर टूट रहा है।उन्होंने दावा किया, 'और इन सब से व्यथित होकर जब वह अपनी मांगें लेकर सड़क पर निकले तो मिलती हैं उसे पुलिस की लाठियां।'
राहुल ने कहा कि एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है। उन्होंने जोर देकर कहा, 'कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
'अज्ञानता, पूर्वाग्रह से भरे हैं पश्चिमी देश, भारत को 'नए तरीके' से देखने में फिर कर रहे चूक', रक्षा विशेषज्ञ कूपर का बड़ा बयान
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बारामूला का किया दौरा, ऑपरेशन सिंदूर में BSF की भूमिका की सराहना की
Weather Updates: IMD ने अगले 5 दिनों तक भारत के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का लगाया अनुमान, जानें दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल
आतंकवाद पर PAK को घेरने वाले भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे थरूर! सरकार पर कांग्रेस का तंज
17 मई 2025 हिंदी न्यूज़: बंगाल में एसएससी शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का बीजेपी ने किया समर्थन, नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, करियर में पहली बार किया पार 90 मीटर मार्क
आजादपुर मंडी की काया पलट करने को तैयार दिल्ली की रेखा सरकार, खुलेगी अटल कैंटीन और मिनी अस्पताल, 5 रुपये में भोजन के साथ होगा इलाज
2027 तक नहीं कर सकते लापरवाही, इन 2 राशियों पर है शनि ढैय्या का साया, तुरंत नोट कर लें बचने के उपाय
Dividend: शेयर रखने वालों की होगी बल्ले-बल्ले! 38 रु सीधे खाते में आएंगे, डेट तय; जानें कब?
'अज्ञानता, पूर्वाग्रह से भरे हैं पश्चिमी देश, भारत को 'नए तरीके' से देखने में फिर कर रहे चूक', रक्षा विशेषज्ञ कूपर का बड़ा बयान
Bihar Weather: बिहार में बदलते मौसम के तेवर; तेज आंधी, गर्मी और बरसात के तालमेल से सतर्क रहने की सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited