महिलाओं को क्या पहनना चाहिए, क्या करना चाहिए...तय करता है RSS, बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस रैली की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा,आरएसएस महिलाओं के साथ सत्ता साझा नहीं करता है, वे तय करते हैं कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और महिलाओं को क्या करना चाहिए।
राहुल गांधी
Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस महिलाओं को दबाकर रखता है और यह तय करता हे कि इन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या करना चाहिए।
राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस रैली की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा,आरएसएस महिलाओं के साथ सत्ता साझा नहीं करता है, वे तय करते हैं कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और महिलाओं को क्या करना चाहिए। इस दौरान राहुल गांधी ने मंच पर बैठे पुरुषों की ओर मुड़ते हुए उन्होंने कहा, महिलाओं की भारी भीड़ देखकर मैं बहुत खुश हूं और मुझे भीड़ में पुरुषों को पहचानना मुश्किल लग रहा है, लेकिन मंच पर देखने पर मुझे लगता है कि अच्छी संख्या में लोग हैं।
महिला कांग्रेस रैली का किया उद्घाटन
इस दौरान राहुल गांधी ने वायनाड में महिला कांग्रेस रैली का भी उद्घाटन किया। बता दें, राहुल गांधी दो दिनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए राज्य में हैं। इससे पहले राहुल गांधी तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राज्य में थे। इस दौरान उन्होंने कई रैलियां की और रोड-शो भी किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'विकसित भारत के लिए हों एकजुट', PM मोदी बोले- हमें खुद को दुनिया में बनाना है सर्वश्रेष्ठ
गणतंत्र दिवस समारोह देखना चाहता है जेल में बंद खालिस्तानी अमृतपाल सिंह, खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
सैफ अली खान को दी जाएगी मुंबई पुलिस की सुरक्षा, मिल सकती है 1+1 सिक्योरिटी
'सोनू-मोनू चोर हैं और उनका बाप डाकू है', फायरिंग की घटना के बाद बोले बाहुबली अनंत सिंह , Video
VIDEO: 'मैं खाऊंगा नहीं बताओ तो सही...'; जब संविधान सदन में PM मोदी ने छात्रों से की मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited