'मेडिकल कॉलेज में सेफ नहीं तो...' कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस में राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, हाथरस कांड का भी किया जिक्र

Rahul Gandhi on Kolkata doctor rape and murder case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी।

Rahul Gandhi on Kolkata doctor rape and murder case: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस में पूरे देश में उबाल है। देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा है कि इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?

हाथरस और उन्नाव कांड का भी किया जिक्र
End Of Feed