'मुआवजे और बीमा में फर्क होता है....' अग्निवीर पर छिड़ी बहस पर राहुल गांधी ने सरकार पर फिर से किया हमला
Rahul Gandhi on Agniveer Ajay Kumar: राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर नया वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शहीद अग्निवीर अजय कुमार को परिवार को जो सहायता सरकार की ओर से मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है। सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिला है।
Rahul Gandhi on Agniveer scheme
Rahul Gandhi on Agniveer Ajay Kumar: अग्निवीर को लेकर छिड़ी बहस के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को एक बार फिर से घेरा है। उन्होंने नया वीडियो जारी दावा किया कि पंजाब के शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया और परिवार को बीमा की राशि मिली है। राहुल गांधी ने कहा कि मुआवजे और बीमा में फर्क होता है तथा शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा कंपनी की ओर से भुगतान किया गया है।
राहुल गांधी ने वीडियो में आरोप लगाया कि सरकार की ओर से जो सहायता शहीद अजय कुमार के परिवार को मिलनी चाहिए थी, वो नहीं मिली है। देश के लिए जान देने वाले हर शहीद के परिवार का आदर किया जाना चाहिए, पर मोदी सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है।
ये भी पढ़े- 'राजनीति नहीं करूंगा, लेकिन परिवार मुश्किल में हैं...' हाथरस पीड़ितों से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी
राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, उठाता रहूंगा
राहुल गांधी ने जारी वीडियो में कहा कि सरकार चाहें कुछ भी कहे, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और मैं इसे उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सेना को कभी कमज़ोर नहीं होने देगा। बता दें, इससे पहले भी राहुल गांधी ने अग्निवीर अजय कुमार को मुआवजा न मिलने का दावा किया था, जिसे सेना ने खारिज कर दिया था। सेना ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए उन दावों को खारिज कर दिया था कि ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया। सेना ने कहा था कि परिवार को देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। इसने स्पष्टीकरण में कहा कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी।
राजनाथ सिंह पर बोला था हमला
सेना की ओर से यह स्पष्टीकरण राहुल गांधी द्वारा एक्स पर अजय के पिता का एक वीडियो साझा करने के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है। गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निवीर की मृत्यु की स्थिति में उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिलने के बारे में संसद के भीतर झूठ बोला। उन्होंने कहा था कि सिंह को संसद, देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
J&K Encounter:कश्मीर के जबरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
आज की ताजा खबर 10 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: क्या खत्म होने वाली है यूक्रेन में जंग? ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही 'सीक्रेट बातचीत'!, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
बिहार: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की दर्दनाक मौत
Punjab State Dear Lottery Jackpot: पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited