होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Rahul Gandhi : छुट्टी पर विदेश नहीं देश में हैं राहुल गांधी, जानें किस चीज का ले रहे मजा

Rahul Gandhi in Gulmarg : गुलमर्ग जाते समय राहुल थोड़ी देर के लिए तनमार्ग कस्बे में भी रुके थे। यहां पर भी वह अपनी चिर-परिचित सफेद टी-शर्ट में नजर आए। 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एवं सर्दी के मौसम में राहुल सफेद टी-शर्ट में नजर आए। दिसंबर-जनवरी की हाड़ कंपाने वाली सर्दी के मौसम में राहुल गांधी केवल टी-शर्ट में नजर आए।

rahul Gandhirahul Gandhirahul Gandhi

दो दिनों की अपनी निजी यात्रा पर कश्मीर में हैं राहुल गांधी।

Rahul Gandhi Vocation : करीब पांच महीनों की 'भारत जोड़ा यात्रा' के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी राजनीतिक कामधाम से दूर और निजी छुट्टी पर हैं। राहुल अपनी छुट्टियां विदेशों में मनाने के लिए सुर्खियों में रहते आए हैं लेकिन इस बार वह विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में हैं और छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। वायनाड के सांसद राहुल इन दिनों जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में हैं। यहां ताजा बर्फबारी हुई है। पर्यटकों के साथ उन्होंने स्कीइंग का भरपूर लुत्फ उठाया है। स्कीइंग करते राहुल का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि इतनी लंबी यात्रा के बाद उन्हें छुट्टी लेने का अधिकार तो बनता ही है।

दो दिन कश्मीर में रहेंगे राहुलसमाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राहुल गांधी अपनी दो दिनों की निजी यात्रा पर कश्मीर में हैं। बता दें कि 'भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में हुआ।' यात्रा समाप्त होने के बाद उन्होंने खीर भवानी मंदिर का दर्शन भी किया था।

End Of Feed