जहां सच्ची स्वतंत्रता अभी भी मायावी है- मणिपुर के नागरिकों से मिलकर बोले राहुल गांधी, हिंसा प्रभावित परिवारों की सुनी पीड़ा

राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री से मणिपुर का दौरा करने और केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर जल्द से जल्द शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में काम करने के लिए दबाव डालने का आग्रह करता हूं।

मणिपुर के नागरिकों से मिले राहुल गांधी

मुख्य बातें
  • मणिपुर के हिंसा पीड़ितों से मिले राहुल गाांधी
  • राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी ने आग्रह
  • मणिपुर की हालत लंबे समय से चुनौतीपूर्ण बनी हुई है

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर के नागरिकों से मुलाकात की। मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा का दौर जारी है, जिसके कारण हजारों परिवार विस्थापित हो चुके हैं। दर्जनों की मौत भी हो चुकी है।

पीएम मोदी से राहुल गांधी ने किया ये आग्रह

इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी से अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कैसे उनके परिवारों को अलग कर दिया गया और उनके समुदाय पर शारीरिक और मानसिक प्रभाव पड़ा है। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि वह एक बार फिर पीएम मोदी ने आग्रह करते हैं कि वह मणिपुर का दौरा करें और केंद्र और राज्य सरकारों पर शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में जल्द से जल्द काम करने का दबाव डालें।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed