राहुल के चेहरे पर तंज और गुस्सा दोनों, बोले-गांधी हूं सावरकर नहीं, किसी से नहीं डरता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी किए जाने के एक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई है। उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। इसके बाद कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

मुख्य बातें
राहुल 'राग' के कुछ अंश
- हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

Rahul Gandhi Press Conference: लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांगेस नेता राहुल गांधी आज पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने प्रेसवार्ता कर कहा, हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

राहुल गांधी ने कहा, मैंने कई बार बोला है कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। इसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं। मैंने संसद में सबूत दिए, अडानी और PM मोदी के रिश्ते के बारे में बोला। मैंने स्पीकर को डिटेल चिट्ठी लिखी। प्वाइंट बाई प्वाइंट। मैंने कहा, अडानी जी को नियम बदल कर एयरपोर्ट दिए गए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मेरे खिलाफ मंत्रियों ने झूठ बोला कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी है। मैंने स्पीकर सर से कहा, संसद का नियम है कि अगर कोई सांसद पर आरोप लगाता है, तो सांसद को जवाब देने का हक है। मैंने चिट्ठी लिखी, उसका जवाब नहीं आया। मैं स्पीकर के रूम में गया। कहा, मुझे आप बोलने क्यों नहीं दे रहे हैं, वो मुस्कुराए कहा, मैं कुछ नहीं कर सकता।

मैं सवाल पूछता रहूंगा राहुल गांधी ने कहा, मैं सवाल पूछने से पीछे नहीं हटूंगा। मैं फिर पूछता हूं कि 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं और अडानी का मोदी जी के साथ क्या रिश्ता है? अगर इनको लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके, डराकर, धमकाकर, जेल भेजकर मुझे बंद कर सकते हैं, तो मुझे किसी चीज से डर नहीं लगता। उन्होंनें कहा, मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं, और लड़ता रहूंगा।

End Of Feed