Rahul Gandhi Video: फिर फिसली राहुल गांधी की जुबान, खुद को बोला 'मैंने जी', वायरल हुआ वीडियो

Rahul Gandhi Video: जयपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए मुख्यालय के भवन की आधारशिला रखी और शिलान्यास की पट्टिका का अनावरण किया।

Rahul Gandhi Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार फिर से उनकी जुबान फिसलती दिख रही है। राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उनकी जुबान फिसली और खुद को 'मेरे जी' से संबोधित कर डाला।

क्या बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से सवाल पूछा, उसी दौरान का यह वीडियो है। राहुल बोल रहे हैं- भैया यहां पर सिलेंडर कितने का है...ये गहलोत जी ने, खड़गे जी ने, मैंने जी..." इसके बाद राहुल गांधी ने सुधार किया और फिर अपना संबोधन जारी रखा।

End Of Feed