बिगड़े बोल: रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा समर्थकों को दिया श्राप, कहा- 'BJP को वोट देने वाले राक्षस'

Randeep Surjewala: कैथल की एक रैली के दौरान रणदीप सुरजेवाला कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से उन्हें श्राप देता हूं।

रणदीप सुरजेवाला

Randeep Surjewala: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरेजवाला का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह भाजपा समर्थकों पर टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। कैथल की एक रैली के दौरान रणदीप सुरजेवाला कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से उन्हें श्राप देता हूं।

सुरजेवाला इस दौरान हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे पर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, बच्चों के पेपर और भविष्य को मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लगाकर बेचते हैं। उन्हें नौकरी मत दो, कम से कम मौका तो दो। जाकर पूछना उस मां-बाप से वे कहते हैं नौकरी न दो मौका तो दो, बच्चे को परीक्षा में बैठने का मौका तो दो।

दर्द से कराह रहा हरियाणा

सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, मेरा हरियाणा दर्द से कराह रहा है। सीईटी पास नौजवान के आंखों में आसुंओं का सैलाब है। जींद में तो हद ही हो गई, अब रविदासिया व वाल्मीकि समुदाय को गुरू रविदास व महर्षि वाल्मीकी जी की मूर्ति तक लगाने नहीं दी जा रही है। उनके खून के आंसुओं का हिसाब कौन देगा। कांग्रेस नेता ने कहा, मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की भ्रष्टाचारी, अन्यायी सरकार से नहीं जब तक इसका हिसाब नहीं ले लेता, मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं।

End Of Feed