Video : 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर अटकी कांग्रेस, अब राशिद अल्वी बोले-सरकार के पास अगर वीडियो है तो दिखाए
Surgical strike: अल्वी ने शुक्रवार को कहा कि 'हमें सुरक्षाबलों में भरोसा है लेकिन हम भाजपा की सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते। सरकार कहती है कि उसके पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है, ऐसे में दिग्विजय सिंह यदि यह वीडियो जारी करने की मांग करते हैं तो इसमें गलत क्या है?
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की मांग- 'सर्जिकल स्ट्राइक' का वीडियो दिखाए सरकार।
सरकार के पास अगर वीडियो है तो उसे दिखाए-अल्वीअल्वी ने शुक्रवार को कहा कि 'हमें सुरक्षाबलों में भरोसा है लेकिन हम भाजपा की सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते। सरकार कहती है कि उसके पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है, ऐसे में दिग्विजय सिंह यदि यह वीडियो जारी करने की मांग करते हैं तो इसमें गलत क्या है? हम सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ नहीं मांग रहे हैं। सरकार दावा करती है कि उसके पास वीडियो है तो उसे इस वीडियो को दिखाना चाहिए।'
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था
गत सोमवार को जम्मू में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करती है लेकिन अपने इस दावे को प्रमाणित करने के लिए वह कोई वीडियो जारी नहीं करती है। उन्होंने कहा, 'वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। उनका दावा है कि इस स्ट्राइक में बहुत सारे लोग मारे गए। लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है। केवल झूठ का पुलिंदा से ये राज कर रहे हैं।' हालांकि, दिग्वजिय सिंह के इस बयान से कांग्रेस ने दूरी बना ली। बता दें कि फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला होने के कुछ दिन बाद सेना ने पीओके में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की। सेना के इस ऑपरेशन में करीब 40 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जाती है। बाद में सेना ने इसका एक वीडियो भी जारी किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited