Video : 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर अटकी कांग्रेस, अब राशिद अल्वी बोले-सरकार के पास अगर वीडियो है तो दिखाए
Surgical strike: अल्वी ने शुक्रवार को कहा कि 'हमें सुरक्षाबलों में भरोसा है लेकिन हम भाजपा की सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते। सरकार कहती है कि उसके पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है, ऐसे में दिग्विजय सिंह यदि यह वीडियो जारी करने की मांग करते हैं तो इसमें गलत क्या है?
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी की मांग- 'सर्जिकल स्ट्राइक' का वीडियो दिखाए सरकार।
Surgical strike: कांग्रेस के नेता शायद यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि सेना के 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर उन्हें कैसा रुख अपनाना है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कुछ दिनों पहले 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर सवाल उठा चुके हैं। हालांकि, इस पर भाजपा ने जब कांग्रेस को घेरना शुरू किया तो कांग्रेस के बड़े नेताओं को सफाई देनी पड़ी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और जयराम रमेश ने सफाई दी कि दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन नहीं करते और यह उनकी निजी राय है। राहुल गांधी ने कहा कि वह दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं है। 'सर्जिकल स्ट्राइक' पर सवाल से उठा विवाद धीरे-धारे शांत हो ही रहा था कि कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी ने एक बार फिर इस मुद्दे को हवा दे दी है।
सरकार के पास अगर वीडियो है तो उसे दिखाए-अल्वीअल्वी ने शुक्रवार को कहा कि 'हमें सुरक्षाबलों में भरोसा है लेकिन हम भाजपा की सरकार पर विश्वास नहीं कर सकते। सरकार कहती है कि उसके पास सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो है, ऐसे में दिग्विजय सिंह यदि यह वीडियो जारी करने की मांग करते हैं तो इसमें गलत क्या है? हम सर्जिकल स्ट्राइक का प्रूफ नहीं मांग रहे हैं। सरकार दावा करती है कि उसके पास वीडियो है तो उसे इस वीडियो को दिखाना चाहिए।'
दिग्विजय सिंह ने क्या कहा था
गत सोमवार को जम्मू में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करती है लेकिन अपने इस दावे को प्रमाणित करने के लिए वह कोई वीडियो जारी नहीं करती है। उन्होंने कहा, 'वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं। उनका दावा है कि इस स्ट्राइक में बहुत सारे लोग मारे गए। लेकिन इसका कोई प्रमाण नहीं है। केवल झूठ का पुलिंदा से ये राज कर रहे हैं।' हालांकि, दिग्वजिय सिंह के इस बयान से कांग्रेस ने दूरी बना ली। बता दें कि फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला होने के कुछ दिन बाद सेना ने पीओके में 'सर्जिकल स्ट्राइक' की। सेना के इस ऑपरेशन में करीब 40 आतंकियों के मारे जाने की बात कही जाती है। बाद में सेना ने इसका एक वीडियो भी जारी किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
टेंडर में मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% कोटा देने का कर्नाटक सरकार का फैसला, भाजपा ने की कड़ी आलोचना
मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने की कवायद, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बुलाई अहम बैठक
पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे एकनाथ शिंदे; उनके पुराने साथी ने किया बड़ा दावा
अपने संसदीय क्षेत्र से ज्यादा वियतनाम जा रहे राहुल, आखिर क्या है माजरा...कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को आरक्षण पर भी भड़की बीजेपी
तेलंगाना में 64 माओवादियों ने किया सरेंडर, नक्सलियों को पसंद आ रही हैं कल्याणाकारी योजनाएं, छोड़ रहे हथियार
DCW vs MIW Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, WPL का फाइनल मुकाबला आज
Education: यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन और डिस्टेंस कोर्सेज की स्वीकृति प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए
'यहां आम आदमी नहीं, माफिया सुरक्षित...' बिहार में ASI की हत्या पर बिफरे सांसद पप्पू यादव
इधर संघर्ण विराम प्रस्ताव पर चर्चा, उधर रूस-यूक्रेन एक-दूसरे पर कर रहे हवाई हमले; कैसे रुकेगा युद्ध?
टेंडर में मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4% कोटा देने का कर्नाटक सरकार का फैसला, भाजपा ने की कड़ी आलोचना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited