बांग्लादेश पर बयान के लिए सलमान खुर्शीद को BJP ने घेरा, बोली-भड़काने वाली बात बोल रहे कांग्रेस नेता

Salman Khursheed News: बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बाद राजनीतिक संकट बरकरार है। सेना ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाकर चीजें ठीक करने की कोशिश की है। बावजूद इसके बांग्लादेश में हिंसा और आगजनी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। अब तक की हिंसा में करीब 440 लोगों की मौत हो चुकी है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद।

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की प्रतिक्रिया
  • एक कार्यक्रम मे ंखुर्शीद ने कहा कि बांग्लादेश जैसी घटना यहां भी हो सकती है
  • भाजपा ने किया पलटवार, पूछा- बांग्लादेश जैसा आइडिया किसे दिया जा रहा है
Salman Khursheed News: बांग्लादेश में चल रहे उथल-पुथल और हिंसा पर भारत में भी बयानबाजी होने लगी है। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है। दरअसल, खुर्शीद ने कहा है कि बांग्लादेश जैसा भारत में भी हो सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो हमारे देश में भी हो सकता है। भले ही ऊपर से सबकुछ सामान्य दिख रहा हो। खुर्शीद पूर्व केंद्रीय मंत्री मुजीबुर रहमान की किताब ‘शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। कांग्रेस नेता के इस बयान की निंदा करते हुए भाजपा ने पूछा कि बांग्लादेश जैसा आइडिया किसे दिया जा रहा है। कांग्रेस कहती कुछ है और करती कुछ और है।

'इससे और भी ज्यादा करने की जरूरत है'

खुर्शीद ने कहा, 'कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है। यहां भी सब कुछ सामान्य दिख सकता है। हम जीत का जश्न मना सकते हैं फिर भी कुछ लोग मानते हैं कि यह जीत अथवा 2024 की सफलता थोड़ी है, शायद इससे और भी ज्यादा करने की जरूरत है। यह तथ्य है कि ऊपर जो कुछ दिख रहा है, उसके नीचे कुछ और भी है। आज बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है, वह यहां भी हो सकता है। लेकिन अपने देश के मिजाज कुछ ऐसा है कि बांग्लादेश जैसी चीजें अपने यहां होने से रोकता है।'
End Of Feed