Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी, कांग्रेस ने न्योते को ठुकराया
Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: कांग्रेस आलाकमान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। इस न्योते को कांग्रेस ने ठुकरा दिया है।
congress ram mandir
Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: कांग्रेस आलाकमान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। इस न्योते को कांग्रेस ने ठुकरा दिया है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि यह बीजेपी ओर आरएसस का कार्यक्रम है। इसलिए कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें- मणिपुर में जिस 'पैलेस ग्राउंड' से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करना चाहती थी कांग्रेस, उसकी नहीं मिली अनुमति
क्या बोली कांग्रेस
कांग्रेस की ओर से कहा गया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेतृत्व ने राम मंदिर अभिषेक समारोह के निमंत्रण को 'सम्मानपूर्वक अस्वीकार' कर दिया है। कांग्रेस ने कहा- "धर्म व्यक्तिगत मामला है लेकिन आरएसएस/बीजेपी ने अयोध्या मंदिर को राजनीतिक प्रोजेक्ट बना दिया है।"
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को मिला था निमंत्रण (Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation)
22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी को निमंत्रण मिला था।
राज्य के नेताओं को हरी झंडी
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओं ने अपने उन नेताओं को अयोध्या जाने की हरी झंडी दे दी है, जो वहां जाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि बिहार-यूपी के राज्य कांग्रेस के नेता आलाकमान से अयोध्या जाने के मामले पर राय जानना चाह रहे थे, जिस पर कांग्रेस की ओर से कहा गया कि जो भी नेता अयोध्या जाकर रामलला का दर्शन करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited