PFI पर लगा बैन तो उदित राज को याद आ गया तबलीगी जमात, सुरजेवाला ने प्रतिबंध का किया समर्थन लेकिन...

सरकार ने पीएफआई (PFI) के अलावा, उसके सहयोगी संगठन - रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल विमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन, केरल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

केंद्र सरकार के पीएफआई पर बैन के फैसले के बाद से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने जहां कहा है कि वो हमेशा से सभी प्रकार की सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है। वहीं एक कांग्रेस सांसद ने आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग है। कांग्रेस नेता उदित राज को तो इस बैन से तबलीगी जमात की याद आ गई है।
संबंधित खबरें

उदित राज ने क्या कहा

कांग्रेस नेता उदित राज ने इस बैन को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकारपर परोक्ष रूप से हमला बोला है। उदित राज ने ट्वीट करके कहा- "बहुत पुरानी बात नहींहै, जब तबलीगी जमात के कोरोना जेहाद से देश खतरे में पड़ गया था और बाद में फुस्स। कहीं ऐसा न हो PFI के मामले में। अगर आतंकी हैं तो जरूर सजा दी जाए न कि चुनाव जीतने के लिए माहौल खड़ा करें।"
संबंधित खबरें

कांग्रेस क्या बोली

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी हर तरह की सांप्रदायिकता के खिलाफ है। पीएफआई पर बैन लगने के बाद जयराम रमेश ने कहा- "कांग्रेस हमेशा से सभी प्रकार की सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है, हम बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक के आधार पर धार्मिक उन्माद का फर्क नहीं करते हैं। कांग्रेस की नीति हमेशा उन सभी विचारधाराओं और संस्थानों से लड़ने की रही है जो हमारे समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए धर्म का दुरुपयोग करते हैं।"
संबंधित खबरें
End Of Feed