असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार, पीएम मोदी के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी, SC ने दी राहत

खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस ने ट्वीट कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा

Pawan Khera Arrested: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली-रायपुर की उड़ान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने गुरुवार को दिल्ली में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा की याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत का निर्देश देते हुए 28 फरवरी तक गिरफ्तारी से राहत दी। सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि दिल्ली में सक्षम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर खेड़ा को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया जाए। अदालत ने खेड़ा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने को लेकर असम व उत्तर प्रदेश सरकारों से भी जवाब मांगा। इसके बाद द्वारका कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पवन खेड़ा को जमानत दे दी। उन्हें 30 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई।

इससे पहले पुलिस ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख खेड़ा को जब गिरफ्तार किया उस वक्त वह पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे थे। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें असम पुलिस के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। हम सिर्फ उनका (असम पुलिस) सहयोग कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

End Of Feed