VVPAT पर PM के हमले का कांग्रेस से आया जवाब, जयराम बोले-हम पक्षकार नहीं, इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी SC की टिप्पणी प्रधानमंत्री करें याद

Jairam Ramesh : अर्जियां खारिज होने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 'विपक्ष के मुंह पर कड़ा तमाचा' बताया। पीएम के इस हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में कोर्ट की 'फटकार' को याद करना चाहिए।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश।

Jairam Ramesh : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से डाले गए वोट का ‘वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल’ (VVPAT) के साथ मिलान कराने का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज हो जाने के एक दिन बाद कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि वह इस मामले में कोई पक्ष नहीं है। अर्जियां खारिज होने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 'विपक्ष के मुंह पर कड़ा तमाचा' बताया। पीएम के इस हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने याद दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में कोर्ट की 'फटकार' को याद करना चाहिए।
X पर अपने एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा कि 'वीवीपीएटी मामले में इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कोई पार्टी नहीं है। कुछ सप्ताह पहले सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड की सुनवाई के दौरान सरकार को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि यह अवैध होने के साथ-साथ असंवैधानिक भी है।' रमेश ने कहा कि इसके लिए पीएम को माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- अनमोल बिश्नोई के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
End Of Feed