'नोट पर हो गणेश-लक्ष्मी की फोटो', CM केजरीवाल की इस मांग के समर्थन में उतरे कांग्रेस सांसद तिवारी!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने की मांग पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है। कांग्रेस सासंद मनीष तिवारी ने कहा कि यह कोई बुरी मांग नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि कि नोट पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई जाए।
मनीष तिवारी ने किया केजरीवाल का समर्थन!
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के करेंसी नोटों (Currency Notes) पर भगवान गणेश ( Lord Ganesha) और देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) के चित्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर इन दिनों घमासान छिड़ा हुआ है। Social Media से लेकर नेताओं तक में यह विषय चर्चा में बना हुआ है। बीजेपी जहां इसे केजरीवाल का चुनावी हथकंडा बता रही है वहीं कांग्रेस ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है। इस बीच कांग्रेस (Congress) के पंजाब से लोकसभा सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने एक तरह से केजरीवाल के बयान का समर्थन किया है।
क्या कहा तिवारी नेमनीष तिवारी ने कहा, 'मैं उनके बयान के खिलाफ नहीं हूं। भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है और महत्वपूर्ण कार्य करने से पहले हम उनसे प्रार्थना करते हैं। तो वह अपनी तरफ से सही है।' उन्होंने इसे लेकर ट्वीट भी किया और कहा, 'करेंसी नोटों की नयी श्रृंखला पर डॉ. भीमराव आंबेडकर का चित्र क्यों नहीं होना चाहिए? एक तरफ महात्मा गांधी का चित्र और दूसरी तरफ डॉ. बी आर आंबेडकर का चित्र।अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक विशिष्ट योग बना रहे हैं जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को उचित रूप से जोड़ेगा।'
केजरीवाल ने की थी ये मांगवहीं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक की मांग पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने केजरीवाल पर गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मात देने के लिए ‘प्रतिस्पर्धी हिंदुत्व’का सहारा लेने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने पर विचार करने का आग्रह किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
किशोर जोशी author
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited