जीत के जोश में डूबी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाया मेगा-प्लान, संविधान को फिर बनाएगी मुद्दा
चुनाव में संविधान एक बड़ा मुद्दा साबित हुआ था जिसका कांग्रेस को फायदा भी हुआ। अब कांग्रेस ने हर राज्य के लिए खास मुद्दे तैयार किए हैं जिनमें संविधान सबसे बड़ा मुद्दा होगा।
कांग्रेस का मेगा प्लान
Congress Mega Plan For Assembly Elections: लोकसभा चुनाव में बढ़ी सीटों से उत्साहित कांग्रेस अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग ने मेगा-प्लान बनाया है। लोकसभा चुनाव में मुद्दा भुनाने के बाद कांग्रेस राज्य के चुनाव में भी संविधान का मुद्दा उठाएगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर संविधान से छेड़छाड़ और सत्ता हासिल करने पर इसे बदलने का लगातार आरोप लगाया था। चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा साबित हुआ था जिसका कांग्रेस को फायदा भी हुआ। अब कांग्रेस ने हर राज्य के लिए खास मुद्दे तैयार किए हैं जिन्हें जनता के बीच ले जाया जाएगा।
किस राज्य में क्या-क्या मुद्दे
महाराष्ट्र: संविधान, आरक्षण, किसानों की आत्महत्या, पेपर लीक, बेरोज़गारी
हरियाणा: संविधान,अग्निवीर योजना, बेरोजगारी, महिला पहलवानों का धरना, किसान आंदोलन
झारखंड: संविधान, आदिवासी सुरक्षा, जल-जंगल, जमीन का मुद्दा, ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग
जम्मू-कश्मीर: आतंकवादी हमले, रोजगार, केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में लाना
कम्युनिकेशन विभाग की बैठक
महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पिछले दिनों कम्युनिकेशन विभाग की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी राज्यों के प्रभारी महासचिव, अध्यक्ष, कम्युनिकेशन प्रमुख को बुलाया गया था। इसमें कांग्रेस संगठन महासचिव ने सभी राज्य प्रमुखों से कहा कि इन मुद्दों पर पार्टी प्रदेश में काम करे।
सोशल मीडिया विभाग इन मुद्दों पर डाटा इकट्ठा कर अभी से मोमेंटम बनाने का काम करेगी। हर राज्य की राजधानी में पार्टी कंट्रोल रूम तैयार करेगी जिसमें कम्युनिकेशन विभाग की टीम राज्य मीडिया विभाग से समन्वय बैठा कर प्रादेशिक मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रंजीता झा author
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited