सफल होगा राहुल का Mission 2o24? अखिलेश खुद हुए दूर तो केजरीवाल-केसीआर से कांग्रेस ने बनाई दूरी
Congress Mission 2024: भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। श्रीनगर के समापन समारोह से पहले कांग्रेस, यात्रा के न्योता के बहाने 2024 की लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ा विपक्षी एलायंस तैयार करना चाहती है। इसे यात्रा की सफलता और पॉलिटिकल डिवीडेंट के तौर पर देखा जा रहा है
पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी
कांग्रेस का मिशन 2024
भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। श्रीनगर के समापन समारोह से पहले कांग्रेस, यात्रा के न्योता के बहाने 2024 की लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ा विपक्षी एलायंस तैयार करना चाहती है। इसे यात्रा की सफलता और पॉलिटिकल डिवीडेंट के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की इस कोशिश की हवा विपक्षी दल ही निकाल रहे हैं। जिस तरह से अभी तक अखिलेश, मायावती, ममता, जयंत, यहां तक तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने यात्रा से दूरी बनाई वो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। यात्रा में अभी तक डीएमके के स्टालिन, शिवसेना के आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, नेशनल कांफ्रेंस से फारूक अब्दुल्ला, लेफ्ट से डी राजा जैसे नेता नजर आए हैं। जबकि कांग्रेस ने अपनी तरफ से कई विपक्षी नेताओं को बार-बार निमंत्रण भेजा है।
हिंदी पट्टी में संकट
भारत जोड़ो यात्रा से हिंदी पट्टी के विपक्षी नेताओं की दूरी कांग्रेस के 2024 के प्लान को बिगाड़ सकता है। कांग्रेस को उम्मीद थी कि यात्रा खत्म खत्म होते-होते विपक्षी दल, मोदी विरोधी कुनबे का कांग्रेस को अगुवा और राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार कर लेंगे, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा। उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी ने सिर्फ यात्रा को शुभकामना देकर खानापूर्ति कर दी। कांग्रेस के मंच या यात्रा में शामिल नहीं होकर उन्होंने ये इशारा भी दे दिया कि 2024 में उनकी अलग राह होगी। बीएसपीएस सुप्रीमो मायावती की चुप्पी भी कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं है। यात्रा को सबसे बड़ा झटका बिहार से लगा है। बिहार में आरजेडी और जेडीयू के साथ कांग्रेस की गठबंधन सरकार चल रही है। बावजूद इसके न तो नीतीश कुमार और न ही तेजस्वी यादव यात्रा में शरीक हुए।
सूत्रों का दावा
कांग्रेस के अंदुरूनी सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस रणनीति के तहत बार-बार भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओं को निमंत्रण भेज रही है। पार्टी को पता है कि अभी भी कई दल के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होने से हिचक रहे हैं। पार्टी के एक नेता ने कहा कि हम जानबूझ कर यात्रा का निमंत्रण बार-बार भेज रहे हैं ताकि देश की जनता के सामने इन्हें एक्सपोज कर सकें। उनका कहना था कि जब कांग्रेस ये साफ कर दिया है कि यात्रा का उद्देश्य भारत जोड़ने का है, न कि राजनीतिक फायदा लेने का है। फिर भी यात्रा से दूरी बनाने वाले नेताओं को जनता जवाब देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी और द टाइम्स ग्रुप की पहल, दो महिला हेड कांस्टेबल को मिला टाइम्स नाउ हीरोज अवॉर्ड
'संभल हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ, चुनाव में धांधली से ध्यान हटाना चाहती थी' अखिलेश यादव का आरोप
संभल में हुई हिंसा के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात प्रमुख का आया बयान, बोले- 'जामा मस्जिद हमारी है...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited