Hindu Rashtra: कांग्रेस विधायक ने किया 'हिंदू राष्ट्र' का समर्थन, बोलीं- एकजुट होकर करें प्रयास, इस पर BJP ने कही ये बात

Hindu Rashtra: छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस की एक विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने हिन्दुओं से 'हिन्दू राष्ट्र' के निर्माण के लिए एकजुट होने और इस दिशा में प्रयास करने के लिए लोगों से अपील की है।

Hindu Rashtra: अबतक आपने हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों को हिंदू राष्ट्र की मांग करते सुना और देखा होगा लेकिन अब तो खुद को सेक्यूलर बताने वाली कांग्रेस के नेता भी हिंदू राष्ट्र की मांग करने लगे हैं जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। छत्तीसगढ़ की धरसींवा विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने हिंदू राष्ट्र का समर्थन किया है। दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावांभाटा में धर्मसभा आयोजित की गई थी। इसी कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेस विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दे डाला। मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी हिंदू एक हो जाएंगे तभी हिंदू राष्ट्र बना पाएंगे। अनीता शर्मा ने शुक्रवार को पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जन्मदिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित एक सभा के दौरान यह अपील की। उनके बयान का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया वायरल हो गया। हालांकि कांग्रेस ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि यह महिला विधायक के निजी विचार हैं।

हम जहां भी हों करें संकल्प

अनिता योगेंद्र शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हम जहां भी हों, चाहे गांव में हों या किसी भी स्थान पर, वहां हम हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित होकर करें, हम हिन्दू एक हों तभी हिंदू राष्ट्र बन सकता है। वह छत्तीसगढ़ी भाषा में बोल रही थीं। इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने शनिवार को मीडिया से कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया क्योंकि वह केवल देश में रहने वाले लोगों की एकता के बारे में बात कर रही थीं।

कांग्रेस करे समान नागरिक संहिता का समर्थन-बीजेपी

उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि यदि कांग्रेस समान नागरिक संहिता का समर्थन करती है, तब राम राज्य कायम होगा क्योंकि समान नागरिक संहिता तुष्टीकरण की राजनीति को समाप्त कर देगा।

End Of Feed