राजस्थान संकट पर पायलट ने तोड़ी चुप्पी, बोले-एमएलए को एकजुट रखना गहलोत की जिम्मेदारी

Rajasthan Congress crisis : राजस्थान में गहलोत गुट के विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर गए थे। जयपुर से लौटने के बाद दोनों नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें स्थिति से अवगत कराया।

राजस्थान कांग्रेस में संकट गहरा गया है।

मुख्य बातें
  • राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत गुट के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है
  • विधायकों के इस्तीफे के बाद राजस्थान कांग्रेस में संकट गहरा गया है
  • सचिन पायलट ने कहा है कि विधायकों को एकजुट रखना गहलोत की जिम्मेदारी है

राजस्थान (Rajasthan) में जारी कांग्रेस संकट (Congress Crisis) पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने पहली बार बयान दिया है। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट ने हाई कमान को बता दिया है कि अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) यदि कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President)पद का चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री का पद छोड़ना होगा। यही नहीं, कांगेस विधायकों को एकजुट रखने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट अपने गुट के विधायकों के अलावा अन्य पार्टी के अन्य एमएलए के साथ लगातार संपर्क में हैं। पायलट ने अपने गुट के विधायकों से पार्टी हाई कमान के फैसले का इंतजार करने के लिए कहा है।

संबंधित खबरें

गिरिजा व्यास बोलीं-सबकुछ जल्द ठीक हो जाएगा

संबंधित खबरें

इस बीच राजस्थान संकट पर कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास ने कहा है कि सभी को पार्टी हाई कमान के निर्देशों का पालन करना चाहिए। व्यास ने कहा, 'मुझे बस यही कहना है कि हाई कमान जो भी निर्देश देता है पार्टी के लोगों को उसका पालन करना चाहिए।' व्यास ने आगे कहा कि पार्टी में सबकुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed