अमित शाह के खिलाफ जयराम रमेश ने दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, वायनाड भूस्खलन वार्निंग को लेकर लगाया आरोप

वायनाड भूस्खलन में शुक्रवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 206 लोग अभी भी लापता हैं। केरल की अब तक की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदा के चौथे दिन भी बचाव अभियान जारी रहा।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश

मुख्य बातें
  • वायनाड सीट से राहुल गांधी रह चुके हैं सांसद
  • पिछले दो दिनों से राहुल-प्रियंका वायनाड में हैं मौजूद
  • वायनाड में भूस्खलन से बच्चे समेत लगभग 300 की मौत
वायनाड भूस्खलन को लेकर सरकार और कांग्रेस आमने सामने है। गृह मंत्री अमित शाह के अर्ली वार्निंग वाले बयान को लेकर अब कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे दिया है। जयराम रमेश ने दावा किया है कि अमित शाह ने सदन को इस मामले पर गुमराह किया है।कांग्रेस नेता ने कहा कि यह स्थापित हो चुका है कि किसी मंत्री या सदस्य द्वारा सदन को गुमराह करना विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना है।

जयराम रमेश ने क्या कहा

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव का नोटिस दिया और आरोप लगाया कि वायनाड में भूस्खलन की घटना के संदर्भ में शाह ने यह बोलकर सदन को गुमराह किया कि केंद्र की ओर से केरल सरकार को पहले सतर्क कर दिया गया था।
End Of Feed