Rahul Gandhi in Train: कभी 'कुली' बने राहुल गांधीं ने अब ट्रेन के 'स्लीपर कोच' में किया सफर- Video

Rahul Gandi in Train: छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी ने ट्रेन में सफर किया, वो भी रेल के स्लीपर क्लास में, डिब्बे में राहुल गांधी ने आम लोगों से बातचीत की।

Rahul Gandi in Train Video:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए कांग्रेस के आवास सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल गांधी रायपुर के लिए ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार होकर निकल पड़े, वहीं स्टेशन पर और ट्रेन में आम लोग राहुल गांधी को अपने बीच पाकर हैरान रह गए, वहीं राहुल ने ट्रेन में सवार लोगों से बातचीत की।

बिलासपुर से राहुल इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए हैं, उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद हैं राहुल यात्रियों के बीच आम पैसेंजर्स के जैसे बैठे हैं।

बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में राज्य सरकार के कार्यक्रम आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने के बाद गांधी बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और अन्य नेता थे।

End Of Feed