संसद के अंदर विपक्ष का हंगामा और बाहर गांधीगिरी, राहुल ने राजनाथ को दिया गुलाब का फूल और तिरंगा

हंगामे के चलते सदन को स्थगित किए जाने के बीच संसद के बाहर विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही प्रदर्शन के दौरान आज विपक्षी नेताओं ने एनडीए सांसदों गुलाब का फूल देने की मुहिम चलाई।

राहुल ने दिया राजनाथ को गुलाब

Rahul Gandhi gives a Rose flower to Rajnath Singh: एक तरफ जहां संसद के अंदर हंगामा मचा हुआ है वहीं बाहर भी प्रदर्शनों का दौर जारी है। विपक्षी दलों ने कई दिनों से अडानी के मुद्दे सदन में भारी हंगामा किया है। और अब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भी ऊपरी सदन की कार्यवाही लगातार प्रभावित हो रही है। हंगामे के चलते सदन को स्थगित किए जाने के बीच संसद के बाहर विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही प्रदर्शन के दौरान आज विपक्षी नेताओं ने एनडीए सांसदों गुलाब का फूल देने की मुहिम चलाई।

संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा दिया। जब राजनाथ सिंह संसद के अंदर जा रहे थे, तभी राहुल उनके पास आए और उन्हें गुलाब का फूल और तिरंगा दिया। विपक्षी नेताओं ने सत्तादल के कई नेताओं को इसी तरह फूल और तिरंगा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed