तेलंगाना में बरसे राहुल गांधी-'सीएम केसीआर बीजेपी के मददगार इसलिए भाजपा उनके परिवार पर नहीं करती हमला'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में करीमनगर के दौरे पर पर हैं वहां वो जमकर सीएम केसीआर पर बरसे, कहा-'सीएम केसीआर बीजेपी के मददगार इसलिए उनके पीछे कोई ईडी, सीबीआई या आईटी नहीं...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में करीमनगर के दौरे पर पर हैं
तेलंगाना में कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने KCR पर जमकर वार किए,
राहुल गांधी कहते हैं, '...एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, और दूसरी तरफ बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक साथ हैं। वे एक-दूसरे की मदद करते हैं। लोकसभा में, हो चाहे जीएसटी हो या किसान बिल, बीआरएस ने प्रधानमंत्री मोदी की मदद की...'
राहुल गांधी तेलंगाना की पब्लिक से पूछते हैं '...आपके सीएम के खिलाफ कितने मामले हैं? उनके पीछे कोई ईडी, सीबीआई या आईटी नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएम केसीआर बीजेपी की मदद करते हैं...सभी बीजेपी नेता मुझ पर हमला करते हैं, कोई भी भाजपा नेता केसीआर और उनके परिवार पर हमला नहीं करता..."
गौर हो कि तेलंगाना में कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की गुरुवार को शुरुआत कर दी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने केसीआर और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया।
राहुल एवं प्रियंका ने दोनों ने 'भाजपा और बीआरएस' में मिलीभगत का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि वह इस बात को महसूस कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हारने जा रही है।
लगाया बीआरएस पर भ्रष्टाचार का आरोप
राहुल गांधी ने चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल बाद भी तेलंगाना के मुख्यमंत्री लोगों से दूरी बनाए हुए हैं। तेलंगाना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राहुल ने केसीआर का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में सारा नियंत्रण सिर्फ एक परिवार के पास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited