तेलंगाना में बरसे राहुल गांधी-'सीएम केसीआर बीजेपी के मददगार इसलिए भाजपा उनके परिवार पर नहीं करती हमला'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में करीमनगर के दौरे पर पर हैं वहां वो जमकर सीएम केसीआर पर बरसे, कहा-'सीएम केसीआर बीजेपी के मददगार इसलिए उनके पीछे कोई ईडी, सीबीआई या आईटी नहीं...

कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में करीमनगर के दौरे पर पर हैं

तेलंगाना में कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने KCR पर जमकर वार किए,

राहुल गांधी कहते हैं, '...एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, और दूसरी तरफ बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम एक साथ हैं। वे एक-दूसरे की मदद करते हैं। लोकसभा में, हो चाहे जीएसटी हो या किसान बिल, बीआरएस ने प्रधानमंत्री मोदी की मदद की...'

राहुल गांधी तेलंगाना की पब्लिक से पूछते हैं '...आपके सीएम के खिलाफ कितने मामले हैं? उनके पीछे कोई ईडी, सीबीआई या आईटी नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सीएम केसीआर बीजेपी की मदद करते हैं...सभी बीजेपी नेता मुझ पर हमला करते हैं, कोई भी भाजपा नेता केसीआर और उनके परिवार पर हमला नहीं करता..."

End Of Feed