कुछ नहीं किया फिर भी 'फांसी की सजा' दे दी गई- राज्यसभा से निलंबित होने पर बोलीं कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल
Congress MP Rajani Patil: वीडियो रिकॉर्डिंग मामले में विशेषाधिकार समिति मामले की जांच करेगी और रजनी पाटिल तब तक निलंबित रहेंगी जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती। राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि संसद की पवित्रता बनाए रखने के लिए इस मामले को किसी बाहरी एजेंसी को नहीं सौंपा जाएगा।
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल वर्तमान सत्र से निलंबित
क्या है आरोप
रजनी पाटिल पर आरोप है कि उन्होंने राज्यसभा का वीडियो तब शूट किया था, जब पीएम मोदी बोल रहे थे। जिसे बाद में ट्वीट भी किया गया था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- "कल पब्लिक डोमेन में, ट्विटर पर, इस सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो को शेयर किया गया था। रजनी अशोकराव पाटिल इस गतिविधि में शामिल थीं। यह एक ऐसा मामला है जिस पर हमें ध्यान देना चाहिए।"
निलंबन के बाद क्या बोलीं सांसद
सदन से निलंबन के बाद रजनी पाटिल ने कहा- "मैंने ऐसा कुछ नहीं किया, लेकिन जब मैंने कुछ नहीं किया तब भी मुझे "फंसी की सजा" दी गई। मैं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आती हूं और मेरी संस्कृति मुझे कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देती है।"
क्या बोले धनखड़
राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि विशेषाधिकार समिति मामले की जांच करेगी और पाटिल तब तक निलंबित रहेंगी जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं सौंप देती। धनखड़ ने कहा कि संसद की पवित्रता बनाए रखने के लिए इस मामले को किसी बाहरी एजेंसी को नहीं सौंपा जाएगा। इससे पहले सभापति धनखड़ ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही को फिल्माने से संबंधित मामले पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए कहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited