Dhirendra Shastri : कांग्रेस को 'पसंद' आने लगे धीरेंद्र शास्त्री, Y+ सुरक्षा देने की मांग, कमलनाथ जाएंगे बागेश्वर धाम

Dhirendra Shastri News : अंधविश्वास फैलाने के आरोपों का धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दिया है। उनका एक वीडियो 27 जनवरी को सामने आया। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि वह उत्तराखंड की यात्रा पर हैं। वे वहां साधु-संतों को यज्ञ के लिए आमंत्रण देने गए हैं।

कांग्रेस ने धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा देने की मांग की है।

Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री से मिलने और उनका आशीर्वाद पाने की आम आदमी से लेकर खास सभी में होड़ मची है। सभी उनका दर्शन करना चाहते हैं। कल तक बागेश्वर धाम पर चमत्कारी एवं पाखंडी होने का आरोप लगाने वाले नेताओं के सुर बदल गए हैं। कांग्रेस के एक नेता ने धीरेंद्र शास्त्री को Y+ सिक्युरिटी देने की मांग की है तो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री से उनकी बातचीत होती रहीत है और वह जल्द ही उनसे मिलने के लिए बागेश्वर धाम जाएंगे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता धीरेंद्र शास्त्री को वाई प्लस सिक्योरिटी देने की मांग की है। सवाल है कि कल तक धीरेंद्र शास्त्री की आलोचना करने वाली कांग्रेस का मन क्या बदल गया है? वह क्यों उनका समर्थन करने लगी है। इसकी वजह भी है मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ एवं छतरपुर के एक बड़े इलाके में धीरेंद्र शास्त्री का प्रभाव है और लाखों की संख्या में उनके अनुयायी हैं। ऐसे में कांग्रेस बागेश्वर धाम की आलोचना कर धीरेंद्र शास्त्री को नाराज नहीं करना चाहती। जानकारों का मानना है कि कांग्रेस धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नहीं दिखना चाहती, इसलिए उसके सुर बदल गए हैं।

End Of Feed