Congress MLA: बंगाल में शून्य हो गई कांग्रेस! एक ही विधायक था वो भी TMC में शामिल हो गया

Congress MLA: बायरन बिस्वास बंगाल के बहुत बड़े बीड़ी कारोबारी हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे।

bengal congress mla

बंगाल में कांग्रेस का एकलौता विधायक टीएमसी में शामिल

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल कांग्रेस में बड़ी टूट
  • एकलौते विधायक टीएमसी में शामिल
  • अब बंगाल में कांग्रेस के पास कोई विधायक नहीं

Congress MLA: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस जीरो हो गई है। कांग्रेस (Congress) के एकलौते विधायक बायरन बिस्वास (Bayron Biswas) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और वो ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए हैं। अब कांग्रेस के पास पश्चिम बंगाल में कोई विधायक नहीं रहा है। बायरन बिस्वास ने ही पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लाज बचाई थी, लेकिन अब वो भी ममता बनर्जी के पास चल गए हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance Row: जिस कांग्रेस से समर्थन की उम्मीद कर रही AAP, उसके खिलाफ कई बार जा चुके हैं केजरीवाल

कौन हैं बायरन बिस्वास (Who is Bayron Biswas)

बायरन बिस्वास बंगाल के बहुत बड़े बीड़ी कारोबारी हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे। बायरन बिस्वास ने हाल ही में सागरदिघी सीट से एक टीएमसी उम्मीदवार के खिलाफ महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की थी। विश्वास ने तृणमूल के देवाशीष बनर्जी को हराकर सागरदिघी उपचुनाव में 22,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। बायरन बिस्वास कांग्रेस के भरोसेमंद नेताओं में से एक माने जाते थे।

क्या बोली टीएमसी

बायरन बिस्वास के पार्टी में शामिल होने के बाद, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बिस्वास उनकी पार्टी में इसलिए शामिल हुए क्योंकि उन्हें लगा कि केवल टीएमसी ही राज्य में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ सकती है। तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा- "आज जनसंजोग यात्रा के दौरान अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में सागरदिघी के कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास हमारे साथ शामिल हुए। हम उनका तृणमूल कांग्रेस परिवार में तहे दिल से स्वागत करते हैं। भाजपा की विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण राजनीति के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को मजबूत करने के लिए, आपने सही मंच चुना है। साथ मिलकर, हम जीतेंगे।"

विपक्षी एकता को खतरा

टीएमसी में कांग्रेस के एकलौते विधायक के शामिल होने से उस विपक्षी गठबंधन पर सवाल उठ गया है, जो कांग्रेस ममता बनर्जी के साथ बनाने की सोच रही थी। अब कांग्रेस की विपक्षी एकता में टीएमसी की एंट्री पर ग्रहण लग सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited