Congress MLA: बंगाल में शून्य हो गई कांग्रेस! एक ही विधायक था वो भी TMC में शामिल हो गया

Congress MLA: बायरन बिस्वास बंगाल के बहुत बड़े बीड़ी कारोबारी हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे।

बंगाल में कांग्रेस का एकलौता विधायक टीएमसी में शामिल

मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल कांग्रेस में बड़ी टूट
  • एकलौते विधायक टीएमसी में शामिल
  • अब बंगाल में कांग्रेस के पास कोई विधायक नहीं

Congress MLA: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस जीरो हो गई है। कांग्रेस (Congress) के एकलौते विधायक बायरन बिस्वास (Bayron Biswas) ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और वो ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए हैं। अब कांग्रेस के पास पश्चिम बंगाल में कोई विधायक नहीं रहा है। बायरन बिस्वास ने ही पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लाज बचाई थी, लेकिन अब वो भी ममता बनर्जी के पास चल गए हैं।

कौन हैं बायरन बिस्वास (Who is Bayron Biswas)

बायरन बिस्वास बंगाल के बहुत बड़े बीड़ी कारोबारी हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। वह राज्य में कांग्रेस पार्टी के एकमात्र विधायक थे। बायरन बिस्वास ने हाल ही में सागरदिघी सीट से एक टीएमसी उम्मीदवार के खिलाफ महत्वपूर्ण अंतर से जीत हासिल की थी। विश्वास ने तृणमूल के देवाशीष बनर्जी को हराकर सागरदिघी उपचुनाव में 22,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। बायरन बिस्वास कांग्रेस के भरोसेमंद नेताओं में से एक माने जाते थे।

End Of Feed