कांग्रेस पार्टी को बदलाव की जरूरत, मैं ला सकता हूं परिवर्तन, बोले शशि थरूर

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने कहा कि बीजेपी को विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि 2024 के चुनाव के बाद उन्हें वहीं बैठना होगा। मैं और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी की मजबूती के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं। अगर कांग्रेस मजबूत हुई तो भारत भी मजबूत होगा, इसलिए मैं आपका समर्थन मांग रहा हूं।

Shashi Tharoor

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर।

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस पार्टी को बदलाव की जरूरत- शशि थरूर
  2. हमारे पास पार्टी में अनुभवी लोग- शशि थरूर
  3. पार्टी की मजबूती के लिए मैं और मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव में खड़े हुए हैं-शशि थरूर

Shashi Tharoor: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने देश को अच्छी तरह से चलाया है, हमारे पास पार्टी में अनुभवी लोग हैं। हमें मतदाताओं को फिर से जीतने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है। पार्टी को इसके लिए आत्मविश्वास की जरूरत है ताकि मतदाता हमें अपना विश्वास दे सकें।

हमारे पास पार्टी में अनुभवी लोग- शशि थरूर

कांग्रेस पार्टी को बदलाव की जरूरत- शशि थरूर

साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी को बदलाव की जरूरत है और मैं सोचता हूं वो परिवर्तन मैं ला सकता हूं। साथ ही कहा कि बीजेपी (BJP) को विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि 2024 के चुनाव के बाद उन्हें वहीं बैठना होगा। मैं और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी की मजबूती के लिए चुनाव में खड़े हुए हैं। अगर कांग्रेस मजबूत हुई तो भारत भी मजबूत होगा, इसलिए मैं आपका समर्थन मांग रहा हूं।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं लड़ना चाहता हूं, क्योंकि देश में हालात खराब हैं। सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियां कमजोर हो रही हैं। उनसे लड़ने के लिए मेरे पास शक्ति होनी चाहिए, इसलिए प्रतिनिधिमंडल की सिफारिश पर चुनाव लड़ रहा हूं। साथ ही कहा कि ये आंतरिक चुनाव है। ये एक घर में ऐसे दो भाइयों की तरह है, जो लड़ नहीं रहे हैं, बल्कि अपनी बात रख रहे हैं और एक-दूसरे को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव प्रचार का मकसद ये नहीं है कि कोई विशेष उम्मीदवार पार्टी का अध्यक्ष बनने पर क्या करेगा, बल्कि ये है कि वे साथ मिलकर क्या कर सकते हैं।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस आरोप पर कि कांग्रेस केवल देश को विभाजित करने की बात करती है, इस पर खड़गे ने कहा कि अगर आज देश समृद्ध हो रहा है, तो ये कांग्रेस पार्टी के कारण है। साथ ही कहा कि हमारे नेताओं ने देश को बहुत कुछ दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited