कांग्रेस को इनकम टैक्स मामले में लगा बड़ा झटका, ITAI में अपील खारिज; जारी रहेगी आयकर विभाग की कार्रवाई

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आयकर विभाग द्वारा उसके बैंक खातों की वसूली और फ्रीजिंग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी।

कांग्रेस के टैक्स केस में लगा बड़ा झटका

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है। एक तरफ नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं तो दूसरी ओर जांच एजेंसियों की कार्रवाई भी जारी है। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस को ITAI से बड़ा झटका लगा है। जहां इनकम टैक्स की कार्रवाई पर रोक की मांग वाली कांग्रेस की याचिका खारिज हो गई है।

कांग्रेस की मांग

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने कांग्रेस पार्टी द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें आयकर विभाग द्वारा उसके बैंक खातों की वसूली और फ्रीजिंग की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की गई थी। कांग्रेस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तमखा ने आदेश को 10 दिनों के लिए स्थगित रखने का अनुरोध किया ताकि कांग्रेस उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा सके। हालाँकि, पीठ ने यह कहते हुए इसे अस्वीकार कर दिया कि हमारे सामने ऐसा कोई प्रावधान या प्रार्थना नहीं है।

End Of Feed