Raipur में आज से कांग्रेस का महाधिवेशन, पोस्टरों में खड़गे की जगह दिखा गांधी परिवार का जलवा; सिंहदेव हुए गायब!

Congress Adhiveshan News: कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुक्रवार को आरंभ होगा, जिसके पहले दिन पार्टी की संचालन समिति, कांग्रेस कार्य समिति(सीडब्ल्यूसी) के आधे सदस्यों के चुनाव के संदर्भ में फैसला करेगी।

Congress Meeting in Raipur

आज से शुरू हो रहा है कांग्रेस का महाधिवेशन

Congress Plenary Session: आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress Adhiveshan) शुरु हो रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर कांग्रेस के पोस्टरों से पटी हुई है। ये अलग बात है कि इन पोस्टरों में खड़गे (Congress Adhiveshan) कम और गांधी परिवार ज्यादा दिखाई पड़ रहा है। रायपुर में लगे पोस्टरों से टीएस सिंहदेव (T. S. Singh Deo) गायब हुए तो कुछ परेशान दिखे। हालांकि कांग्रेस अधिवेशन से पहले उन्होंने मुद्दे को तूल देना शायद मुनासिब नहीं समझा इसलिए आला नेताओं का फैसला बताकर चुप्पी साध ली। कांग्रेस के 3 दिवसीय अधिवेशन में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) के चुनाव पर फैसला होना है।

15 हजार प्रतिनिधि होंगे शामिलइसके अलावा अधिवेशन में 2024 के लिए कांग्रेस का रोडमैप तैयार होगा और विपक्षी एकजुटता की रणनीति पर चर्चा होगी। एक तरफ कांग्रेस का बड़ा अधिवेशन है और दूसरी तरफ 25 फरवरी को विपक्ष ने बड़ी रैली बुलाई जिससे कांग्रेस बाहर रहेगी और अब कांग्रेस कह रही है कि विपक्षी रैली की तारीख उनसे पूछी नहीं गई इसलिए शामिल होना संभव भी नहीं। कांग्रेस के अधिवेशन में 15 हजार प्रतिनिधि इकट्ठा होंगे। राहुल गांधी भी आज ही रायपुर पहुंचेंगे कांग्रेस अधिवेशन में आज स्टेंडिंग कमेटी की मीटिंग होगी जिसमें फैसला होगा कि वर्किंग कमेटी का चुनाव किया जाएगा या नहीं।

ऐसा है कार्यक्रमकांग्रेस के संविधान के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने महाधिवेशन के कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया, ‘25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी तथा 26 फरवरी को कृषि, सामजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा 26 फरवरी को दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा तथा चार बजे जनसभा होगी।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited