PM मोदी की इस घोषणा के खिलाफ EC जाने की तैयारी में कांग्रेस, INDIA गठबंधन में तकरार पर 28 के बाद फैसला!

इंडिया गठबंधन की जो मुंबई और बेंगलुरु में बैठक हुई थी, उसमें बिल्कुल साफ था कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा का है। कभी किसी पार्टी और नेता ने राज्य की कोई बात नहीं की थी।

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग जाने की तैयारी में कांग्रेस

पीएम मोदी की एक घोषणा के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस को योजना से परहेज नहीं है, विरोध नहीं है, लेकिन य़ोजना की घोषणा के समय और स्थान को लेकर उसका विरोध है।

क्या है पूरा मामला

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण योजना को 5 साल बढ़ाने का हाल ही में ऐलान किया है। पीएम मोदी ने यह ऐलान छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग में किया था। पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान इसकी घोषणा की थी। कांग्रेस का कहना है कि पीएम ने बिना कैबिनेट ने मंजूरी के ही इसकी घोषणा कर दी है, जो आचार संहिता का उलंघन है।अब कांग्रेस इसको लेकर EC जायेगी और शिकायत करेगी। कांग्रेस योजना के खिलाफ नहीं है लेकिन चुनाव में अचानक एलान और बिना कैबिनेट कमेटी मंजूरी के घोषणा के खिलाफ है।

End Of Feed