कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः लाइन में लग कांग्रेस के कंटेनर में राहुल ने डाला वोट, बोले लोग- फजीहत से बचना है तो कर्नाटक में नाटक करना पड़ेगा
Congress President Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी की मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने वोट डाला। मतदान के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि वह लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थीं। सोनिया, मनमोहन सिंह और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मतदान किया।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के कंटेनर में वोट डालते हुए राहुल गांधी।
हालांकि, राहुल के वोट डालने को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें और उनकी पार्टी को घेरने व ट्रोल करने की कोशिश की। टि्वटर पर @nayabharathoon ने पूछा, "यह कब तक का डेरा है कर्नाटक में??? कुछ तो अजीब है कि इतने दिनों से सिर्फ़ कर्नाटक ही में क्यों?" @BeingPahadi13 ने लिखा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों में फ़ज़ीहत से बचना है तो कर्नाटक में ही नाटक करना पड़ेगा।
@rs_3702 ने कमेंट किया और मजे लेते हुए कहा- यह भारत के घरेलू क्रिकेट जैसा लगता है, जिसमें लोकल खिलाड़ी और लोकल अंपायर होते हैं। इस बीच, कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से राहुल की तीन तस्वीरें साझा करते हुए कहा गया, "भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव और राहुल गांधी...हमारे लोकतंत्र की यही खूबी है- रास्ता ढूंढ लेता है।"
वैसे, राहुल के अलावा पार्टी के कई और बड़े नेता भी रहे, जिन्होंने इसी तरह कंटेनर्स के भीतर वोट डाला:
वैसे, मतदान के बीच पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने ‘पीटीआई’ से कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रही है तथा वह इससे संतुष्ट हैं। मतदान सुचारू ढंग से हुआ और दोपहर तक कहीं से कोई भी शिकायत नहीं आई। कांग्रेस के नौ हजार से अधिक डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने सोमवार को पार्टी प्रमुख चुनने के लिए मतदान किया। कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान बूथों पर मतदान हुआ।
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं। पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, जबकि परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited