थरूर ने खड़गे को दीं जीत की बधाई, कहा- आज से कांग्रेस का शुरू हो गया है रिवाइवल

Congress New President: थरूर ने कहा कि हमारे नए अध्यक्ष पार्टी के सहयोगी और वरिष्ठ हैं, जिनके पास पर्याप्त नेतृत्व और अनुभव है। उनके मार्गदर्शन में मुझे विश्वास है कि हम सभी सामूहिक रूप से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित कर बताया कि खड़गे को 7,897 और थरूर को 1,072 वोट मिले। साथ ही कहा कि चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए।

मुख्य बातें
  1. कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे
  2. खड़गे ने थरूर को हराया
  3. थरूर ने खड़गे को दीं जीत की बधाई

Congress New President: शशि थरूर को चुनावी मुकाबले में हराकर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। हार के बाद शशि थरूर ने खड़गे को अपनी शुभकामनाएं दीं और जीत के लिए उन्हें बधाई दी। थरूर ने कहा कि पार्टी प्रतिनिधियों का निर्णय अंतिम होता है और मैं इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। साथ ही कहा कि ऐसी पार्टी का सदस्य होना सौभाग्य की बात है, जो अपने कार्यकर्ताओं को अपना अध्यक्ष चुनने की अनुमति देती है।

संबंधित खबरें

कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे

संबंधित खबरें

थरूर ने कहा कि हमारे नए अध्यक्ष पार्टी के सहयोगी और वरिष्ठ हैं, जिनके पास पर्याप्त नेतृत्व और अनुभव है। उनके मार्गदर्शन में मुझे विश्वास है कि हम सभी सामूहिक रूप से पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। साथ ही कहा कि आज से कांग्रेस का रिवाइवल शुरू हो गया है। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित कर बताया कि खड़गे को 7,897 और थरूर को 1,072 वोट मिले। साथ ही कहा कि चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed