Congress President Election 2022 Highlights: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 19 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
President Election Result Date, Candidates, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव समाचार- Congress President Election 2022 LIVE Updates: कांग्रेस में चुनावी 'घमासान', किसे मिलेगी कमान? 22 साल बाद आज होगा चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मतदान जारी
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान शुरू हुआ, जिसमें कुल 1250 निर्वाचक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आमने-सामने हैं। इस चुनाव के बाद पार्टी को 24 से अधिक वर्षों में एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है।मैं बदलाव के लिए खड़ा हूं- शशि थरूर
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार शशि थरूर ने राज्य के 264 अन्य पार्टी निर्वाचकों (डेलीगेट) के साथ अपना वोट डालने के बाद सोमवार को कहा कि मैं बदलाव के लिए खड़ा हूं। केरल में कुल 310 निर्वाचकों में से 264 ने अपराह्न एक बजे तक मतदान कर लिया था। मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा।हम रियल लोकतंत्र का प्रदर्शन कर रहे हैं- केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि ये पूरी कांग्रेस के लिए गर्व का क्षण है कि हम पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हैं। कांग्रेस ही पार्टी अध्यक्ष चुन सकती है। हम रियल लोकतंत्र का प्रदर्शन कर रहे हैं।वरिष्ठ नेता बोले- गांधी परिवार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान के दिन सोमवार को पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार पार्टी में आगे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा। ऐसा 24 साल बाद होगा जब गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी का अध्यक्ष बनेगा। इससे पहले सीताराम केसरी पार्टी के गैर-गांधी अध्यक्ष थे।पंजाब-हरियाणा में पार्टी नेताओं ने डाले मत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने-अपने पार्टी कार्यालयों में वोट डाला। आनंदपुर साहिब से सांसद तिवारी ने पंजाब कांग्रेस भवन में जबकि हुड्डा ने यहां हरियाणा कांग्रेस भवन में वोट डाला।सलमान खुर्शीद का बयान
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा- पार्टी नेतृत्व रहेगा। पार्टी के नए अध्यक्ष तय करेंगे कि नेतृत्व के दृष्टिकोण को कैसे आगे बढ़ाया जाए और कैसे लागू किया जाए।कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रही है, मैं संतुष्ट हूं: मिस्त्री
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान के बीच पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने सोमवार को कहा कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रही है तथा वह इससे संतुष्ट हैं।महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई के तिलक भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में डाला अपना वोट
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान डाला वोट
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने डाला वोट
खड़गे ने बेंगलुरु में डाला वोट
जयराम रमेश ने कही ये बात
कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने वाली एकमात्र राजनीतिक पार्टी है। यह एक ऐतिहासिक दिन है। राहुल गांधी भारत जोड़ी यात्रा के दौरान बेल्लारी में वोट डालेंगे। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सुबह करीब 11 बजे वोट डालने की उम्मीद है: कांग्रेस सांसद जयराम रमेशथरूर ने कही ये बात
केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा, 'मुझे विश्वास है। कांग्रेस पार्टी की किस्मत पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है। हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी हो गई हैं क्योंकि पार्टी के नेता और प्रतिष्ठान दूसरे उम्मीदवार के साथ थे।'शुरू हुआ मतदान
कांग्रेस मुख्यालय में वोट डालेंगे 280 प्रतिनिधि
पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और अन्य सीडब्ल्यूसी सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं सहित कुल 75 कांग्रेस प्रतिनिधि एआईसीसी मुख्यालय, दिल्ली में अपना वोट डालेंगे। दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में 280 प्रतिनिधि वोट डालेंगे।उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में हलचल तेज
कांग्रेस में हो विकेंद्रित व्यवस्था, ताकि सारे निर्णय दिल्ली से ही न लिए जाएं : थरूर
कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शशि थरूर ने पार्टी में विकेंद्रीकरण पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि यह इसलिए जरूरी है ताकि सारे निर्णय दिल्ली से ही न लिए जाएं। थरूर ने पार्टी के अपने कुछ साथियों पर पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में नेतागीरी करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर किसी के मन में कोई डर या संदेह हो तो उनके लिए पार्टी का यह स्पष्टीकरण काफी है कि अध्यक्ष पद के लिए गुप्त मतदान होगा।थरूर बनाम खड़गे है मुकाबला
खड़गे और तिरुवनंतपुरम लोकसभा सांसद शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं क्योंकि पार्टी आलाकमान ने फैसला किया है कि इस बार गांधी परिवार से कोई भी इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा।थरूर की टीम ने मतपत्र में ‘1' लिखने का मुद्दा उठाया
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ मतपत्रों पर पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे ‘1’ लिखने के विषय को उठाते हुए कहा कि इससे भ्रम पैदा हो सकता है जिसके बाद मतदाताओं को पसंदीदा प्रत्याशी के नाम के आगे ‘टिक’ का निशान लगाने को कहा गया है।कांग्रेस मुख्यालय में तैयारियां पूरी, सामने आईं तस्वीरें
यहां राहुल डालेंगे वोट; 137 साल के इतिहास में छठा चुनाव
इस चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव गुप्त मतदान से होगा। इसका सीधा सा मतलब है कि किसी को भी यह पता नहीं चलेगा कि किसने किसे वोट दिया। चुनावों में, तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर और अनुभवी कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला है। पढ़ें पूरी खबर9 अक्टूबर को आएंगे चुनाव के नतीजे
शशि थरूर ने कांग्रेस के मतदाताओं से अंतिम अपील
तदाताओं से ‘बदलाव अपनाने’ का साहस दिखाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने रविवार को कहा कि वह जिन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं उनमें पार्टी के ‘मूल्य और निष्ठाएं’ ऐसी ही रहेंगी और केवल लक्ष्य पाने के तरीकों में परिवर्तन आएगा।महाराष्ट्र के 797 पार्टी प्रतिनिधि मतदान करेंगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा सदस्य शशि थरूर में से एक को निर्वाचित करने के लिये महाराष्ट्र के 797 पार्टी प्रतिनिधि मतदान करेंगे ।Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कब-कब ?
2022: मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर
2000: सोनिया गांधी बनाम जितेंद्र प्रसाद
1997 : सीताराम केसरी बनाम शरद पवार, राजेश पायलट
1950: पुरुषोत्तम दास टंडन बनाम जे बी कृपलानी
1939: सुभाष चंद्र बोस बनाम पट्टाभि सीतारमैया
Congress President Election: कैसे होगा चुनाव
- बैलेट पेपर के जरिए चुनाव होगा।
- बैलेट पेपर पर 2 कैंडिडेट के नाम होगा
- वोटर को नाम के आगे निशान लगाना होगा
- अपने पसंद के नेता के नाम के आगे निशान
- वोटर, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited