Congress President Election: आज होगा मतदान, यहां राहुल डालेंगे वोट; 137 साल के इतिहास में छठा चुनाव
Congress President Election: कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान सोमवार, 17 अक्टूबर, 2022 को सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होना है। वहीं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेता मार्च के दौरान ही कर्नाटक में अपना वोट डालेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कल
तैयारियां पूरी
इस चुनाव के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव गुप्त मतदान से होगा। इसका सीधा सा मतलब है कि किसी को भी यह पता नहीं चलेगा कि किसने किसे वोट दिया। चुनावों में, तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर और अनुभवी कांग्रेसी मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच मुकाबला है। गांधी परिवार से कथित निकटता के कारण खड़गे को पार्टी के शीर्ष पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि गांधी परिवार ने इस चुनाव से दूरी बना रखी है। देश भर में मतदान के लिए 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं।
राहुल कहां डालेंगे वोट
राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। यात्रा अभी कर्नाटक से गुजर रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि राहुल गांधी मतदान करेंगे या नहीं? कांग्रेस महासचिव प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी इस चुनाव में भाग लेंगे और वो कर्नाटक के बेल्लारी में बनाए गए एक खास बूथ पर मतदान करेंगे।
137 साल के इतिहास में छठा चुनाव
कांग्रेस के 137 सालों के इतिहास में यह छठी बार है जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। इससे पहले 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में कांग्रेस की सर्वोच्च कुर्सी के लिए मतदान हुआ था। 24 सालों बाद गांधी परिवार से बाहर का कोई नेता कांग्रेस अध्यक्ष बनने की ओर अग्रसर है। हालांकि जीत किसी की भी हो इस बार कांग्रेस को अध्यक्ष दक्षिण भारत से मिलना तय है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
गुमनाम नायकों को सम्मानित करने के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी और द टाइम्स ग्रुप की पहल, दो महिला हेड कांस्टेबल को मिला टाइम्स नाउ हीरोज अवॉर्ड
'संभल हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ, चुनाव में धांधली से ध्यान हटाना चाहती थी' अखिलेश यादव का आरोप
संभल में हुई हिंसा के बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात प्रमुख का आया बयान, बोले- 'जामा मस्जिद हमारी है...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited