कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रावण से की पीएम मोदी की तुलना, BJP ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी (Narendra Modi) पर कॉमेंट कर फंस गए हैं। उन्हों पीएम की तुलना रावण से की है। कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, MLA के इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना, MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना। हर जगह आप हैं। आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी पर कॉमेंट कर फंसे कांग्रेस अध्यक्ष
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम की रावण से तुलना की
  • गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान खड़गे ने दिया बयान

बीजेपी पर अटैक करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो। क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। खरगे ने कहा कि पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सुरत कितनी बार देखना। कॉरपोरेशन में भी तुम्हारी सूरत देखना, MLA के इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना, MP इलेक्शन में भी तुम्हारी सुरत देखना। हर जगह आप हैं। आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?

वहीं, खड़गे के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया। शहजाद पूनावाला ने कहा कि खड़गे ने लाइन क्रॉस की है। खड़गे ने पीएम को रावण कहा। कांग्रेस ने पीएम और गरीबों को गाली दी। पूनावाला ने ट्वीट किया कि मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात दिखा देंगे' के बाद अब खड़गे जी ने हद पार की - पीएम मोदी को रावण कहा! हाल ही में उन्होंने और भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस ने 80 से अधिक बार पीएम और गरीब समाज को गाली दी है। मौत का सौदागर से रावण तक नीच से हिटलर की मौत!

End Of Feed