लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज: कांग्रेस ने बनाई 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति, सोनिया-राहुल समेत इन नामों को किया शामिल

Congress Central Election Committee: मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा कांग्रेस की चेयनपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा समिति में अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार मरकम, केसी वेणुगोपाल को भी शामिल किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Congress Central Election Committee: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की 16 सदस्यीय केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किए गए एक लेटर के मुताबिक, इस समिति में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा कांग्रेस की चेयनपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी शामिल किया गया है।

इन तीन नामों के अलावा समिति में अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन उत्तम कुमार रेड्डी, टीएस सिंह देव, केजे जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार मरकम, केसी वेणुगोपाल को भी शामिल किया गया है।

लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारिंया तेज कर दी हैं। एक तरफ कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है, जिसमें दिग्गज नेताओं को तरजीह दी गई तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर समन्वयक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। ये सभी समन्वयक दिल्ली में कांग्रेस के पुनर्गठन में भी मदद करेंगे और अगले 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगे।

End Of Feed