चीन पर चर्चा कब होगी- खड़गे ने यांग्त्से संघर्ष पर सरकार को घेरा, उधर रिजिजू ने राहुल को घेरा
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में सैकड़ों की संख्या में चीनी सैनिक, भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि वो असफल रहे और उन्हें भारतीय सैनिकों की ओर से कड़ा प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। भारतीय सैनिकों ने उन्हें पीट-पीटकर भगा दिया। इस मामले को लेकर भारत में सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा कि चीन के लेकर चर्चा कब होगी? उन्होंने कहा कि चीन सीमा के नजदीक रणनीतिक निर्माण कर रहा है। सरकार को इस मामले पर सोचना चाहिए। वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।
क्या कहा खड़गे ने
खड़गे ने ट्वीट करके इस बार मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "चीनी सैनिक डोकलाम क्षेत्र में जम्फेरी रिज तक निर्माण कर रहे हैं जो रणनीतिक सिलीगुड़ी कॉरिडोर के बहुत करीब में स्थित है।" उन्होंने कहा कि यह मामला "हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता" का विषय है।
इससे पहले खड़गे ने शुक्रवार को संसद में सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा कि सदन के सभापति द्वारा उन्हें इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार दिए जाने के बावजूद उन्हें राज्यसभा में भारत-चीन झड़प के बारे में बोलने की अनुमति नहीं दी गई।
रिजिजू ने घेरा
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, चीन के साथ तनाव को लेकर राहुल गांधी के दिए गए बयान पर भड़के दिखे।उन्होंंने कहा कि तवांग में यांग्त्से क्षेत्र भारतीय सेना के बहादुर जवानों की पर्याप्त तैनाती है, और यह अब पूरी तरह से सुरक्षित है।
राहुल ने क्या कहा था
जयपुर में राहुल गांधी शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इसी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने दावा किया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत की सरकार सो रही है। वो दो-तीन सालों से सरकार को चेता रहे हैं, लेकिन सरकार इस मुद्दे को इग्नोर कर रही है। राहुल के इस दावे के बाद बीजेपी जमकर पलटवार कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited