चीन पर चर्चा कब होगी- खड़गे ने यांग्त्से संघर्ष पर सरकार को घेरा, उधर रिजिजू ने राहुल को घेरा

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में सैकड़ों की संख्या में चीनी सैनिक, भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि वो असफल रहे और उन्हें भारतीय सैनिकों की ओर से कड़ा प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। भारतीय सैनिकों ने उन्हें पीट-पीटकर भगा दिया। इस मामले को लेकर भारत में सियासत गरमा गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा कि चीन के लेकर चर्चा कब होगी? उन्होंने कहा कि चीन सीमा के नजदीक रणनीतिक निर्माण कर रहा है। सरकार को इस मामले पर सोचना चाहिए। वहीं केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।

क्या कहा खड़गे ने

खड़गे ने ट्वीट करके इस बार मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "चीनी सैनिक डोकलाम क्षेत्र में जम्फेरी रिज तक निर्माण कर रहे हैं जो रणनीतिक सिलीगुड़ी कॉरिडोर के बहुत करीब में स्थित है।" उन्होंने कहा कि यह मामला "हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत चिंता" का विषय है।

End Of Feed