Congress Review: विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष करने जा रहे हैं सभी राज्यों की रिव्यू मीटिंग
Congress Review Meeting: कांग्रेस को लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतर नतीजे मिले हैं इसके बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी पुख़्ता रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभी राज्यों की रिव्यू बैठक करेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभी राज्यों की रिव्यू बैठक करेंगे
Congress Review Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भले ही कांग्रेस अति उत्साहित दिख रही है लेकिन अंदरखाने पार्टी को पता है कि कुछ राज्यों में अगर पार्टी बेहतर प्रदर्शन करती तो NDA के लिए सरकार बनना मुश्किल होता। कांग्रेस लोकसभा से सबक़ लेते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पुख़्ता रखना चाहती है इसलिए हफ़्ते से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सभी राज्यों की रिव्यू बैठक करेंगे।
इनमें वो राज्य शामिल है जहाँ लोकसभा के नतीजे बेहतर नही आए और जिन राज्यो में जल्द विधानसभा चुनाव हैं।
CWC को बैठक में भी उठा कम सीटें जीतने का मुद्दा
लोकसभा के नतीजे के बाद 8 जून को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में पार्टी के सीट में बढ़ोतरी को लेकर नेताओं की हौसलाअफ़जाई तो हुई लेकिन उन नेताओं पर भी बिना नाम लिए तंज किया गया जिसपर राज्य की जिम्मेदारी थी लेकिन पार्टी ने खाता भी नहीं खोला, जिसमें सबसे पहले मध्यप्रदेश आता है जहां 29 लोकसभा में से कांग्रेस एक सीट पर भी जीत हासिल नही कर सकी।
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: कांग्रेस की दुर्गति के जिम्मेदार राहुल गांधी हैं, आचार्य प्रमोद कृष्णम का हमला
सूत्रों की माने तो हारे हुए राज्यो में पार्टी जल्द कमिटी का गठन करेगी और वो कमिटी राज्यो में बैठक कर हार की समीक्षा करेगी, जिसकी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को दी जाएगी।
राज्यों के चुनाव पर कांग्रेस की नज़र
लोकसभा के ख़त्म होते ही महाराष्ट्र,हरियाणा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर में चुनाव होना है जिसमें झारखंड में सरकार रिपीट करने, महाराष्ट्र में सरकार गिराने का बदला और हरियाणा में 15 साल के बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करना कांग्रेस की चुनौती है। सबसे पहले महाराष्ट्र में MVA गठबंधन के सीट शेयरिंग के फ़ॉर्मूले को तय करना है जिसका काम कांग्रेस ने शुरू कर दिया है, वहीं हरियाणा में पार्टी के आपसी मतभेद को ख़त्म करना कांग्रेस आलाकमान की चुनौती है।
संगठन में बड़े बदलाव
कांग्रेस के उच्च सूत्रों की मानें तो पार्टी संगठनात्मक तौर पर बड़ा बदलाव करना चाहती है, इसके लिए सभी राज्य इकाई से चर्चा चल रही है। प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष में भी बदलाव करेगी बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य शामिल है। वहीं राज्यों के प्रभारी और सचिव की लिस्ट भी बनाई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कन्नौजिया मारा गया, लंबे समय से जमशेदपुर में छिपकर रह रहा था इनामी बदमाश

आज की ताजा खबर 30 मार्च, 2025 Live: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन देशभर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, नोएडा पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार; पढ़ें हर मुख्य समाचार सबसे पहले

मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, राणा सांगा और सावरकर को लेकर दिए 'विवादित बयान'

'नवरात्रि में शराब की दुकानें होनी चाहिए बंद...'कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान

Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया की शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited