राहुल ने अडानी से जोड़ा सिंधिया का नामः ज्योतिरादित्य का पलटवार- आप सिर्फ एक ट्रोल तक सीमित, समझें- क्या है पूरा विवाद
ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार में केंद्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री हैं, पर कभी वह कांग्रेस के खेमे में हुआ करते थे और गांधी के विश्वासपात्र माने जाते थे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के पूर्व चीफ राहुल गांधी। (फाइल)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी पर उस मामले को लेकर कड़ा पलटवार किया है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व चीफ ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता (सिंधिया का) का नाम जोड़ दिया था। सिंधिया ने इस बाबत उन्हें एक सोशल मीडिया ट्रोल करार दिया।
सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को सिलसिलेवार ट्वीट्स के जरिए उन्होंने कहा- स्पष्ट है कि अब आप एक ट्रोल तक सीमित हो चुके हैं। मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाने, और मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय, इन तीन प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं देते?
बकौल सिंधिया, "1- पिछड़े वर्ग को लेकर अपने अपमानजनक बयान के लिए माफ़ी क्यों नहीं मांगते? उल्टा कहते हैं कि आप सावरकर जी नहीं हैं, माफ़ी नहीं मांगेंगे! देश सेवक का अपमान और इतना अहंकार!! 2- जिस न्यायालय पर कांग्रेस ने सदैव ऊँगली उठाई, आज अपने स्वार्थ हेतु उस पर दबाव क्यों बना रहे हैं?"
उन्होंने अगला ट्वीट किया, 3- आपके लिए नियम अलग क्यों हों ? अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इस कदर ग्रस्त है कि शायद इन सवालों की महत्ता भी आपकी समझ से परे है। अपने आप को क्या आप फर्स्ट क्लास नागरिक मानते हैं?
दरअसल, कभी गांधी के विश्वासपात्र रहे सिंधिया की ये टिप्पणियां गांधी की तरफ से उनका नाम अडानी मामले से जोड़े जाने के बाद आईं। राहुल ने अडानी के नाम के साथ नेताओं के नाम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था, ‘‘सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये का बेनामी धन किसका है?’’
कांग्रेस के पूर्व चीफ ने जो फोटो शेयर किया था, उसमें गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिमंत बिस्वा शर्मा, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के. एंटनी के नामों का हवाला दिया गया था। वैसे, गांधी के ट्वीट में जिन अन्य नेताओं के नाम का जिक्र किया था, उन्होंने भी राहुल पर जुबानी हमला किया। शर्मा ने कहा कि वह कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited