राहत के बाद राहुल की 'बड़ी बैठक': डिनर पर मीसा के घर पहुंचे, लालू ने बनाकर खिलाया मटन, समझें- मुलाकात के सियासी मायने

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी।

राहुल गांधी शुक्रवार रात दिल्ली में लालू के आवास पहुंचे, जहां यह भेंट हुई।

मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि के मामले में राहत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनऔपचारिक ही सही, मगर एक बड़ी बैठक की। शुक्रवार (चार अगस्त, 2023) रात वह देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बिटिया के आवास पहुंचे।

पब्लिक फोटो सेशन के बाद राजद प्रमुख ने लालू को गुलदस्ता भेंट किया था। इस दौरान छोटे पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व उनकी राज्यसभा सदस्य बहन मीसा भारती आदि भी वहां मौजूद थे। भेंट के बाद इन लोगों ने साथ में डिनर भी किया। सबसे खास बात है कि लालू ने इस रात्रि भोज के लिए खुद से मटन बनाया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी की गईं तस्वीरों (मुलाकात से जुड़ी) के बाद बताया गया कि दोनों पक्षों में इस दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ 'इंडिया' और कुछ अन्य मुद्दों पर मंथन हुआ। सूत्रों के हवाले से आगे बताया गया कि इस मीटिंग के दौरान विपक्षी गठबंधन इंडिया को आगे ले जाने और कुछ अन्य राजनीतिक मुद्दों पर गहराई से बातचीत हुई। वैसे, कांग्रेस नेता ने लालू से उनकी सेहत के बारे में भी हाल-चाल जाना।

End Of Feed