राहत के बाद राहुल की 'बड़ी बैठक': डिनर पर मीसा के घर पहुंचे, लालू ने बनाकर खिलाया मटन, समझें- मुलाकात के सियासी मायने
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में शुक्रवार को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी।
राहुल गांधी शुक्रवार रात दिल्ली में लालू के आवास पहुंचे, जहां यह भेंट हुई।
मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि के मामले में राहत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनऔपचारिक ही सही, मगर एक बड़ी बैठक की। शुक्रवार (चार अगस्त, 2023) रात वह देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बिटिया के आवास पहुंचे।
पब्लिक फोटो सेशन के बाद राजद प्रमुख ने लालू को गुलदस्ता भेंट किया था। इस दौरान छोटे पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व उनकी राज्यसभा सदस्य बहन मीसा भारती आदि भी वहां मौजूद थे। भेंट के बाद इन लोगों ने साथ में डिनर भी किया। सबसे खास बात है कि लालू ने इस रात्रि भोज के लिए खुद से मटन बनाया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से जारी की गईं तस्वीरों (मुलाकात से जुड़ी) के बाद बताया गया कि दोनों पक्षों में इस दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ 'इंडिया' और कुछ अन्य मुद्दों पर मंथन हुआ। सूत्रों के हवाले से आगे बताया गया कि इस मीटिंग के दौरान विपक्षी गठबंधन इंडिया को आगे ले जाने और कुछ अन्य राजनीतिक मुद्दों पर गहराई से बातचीत हुई। वैसे, कांग्रेस नेता ने लालू से उनकी सेहत के बारे में भी हाल-चाल जाना।
rahul lalu meet
वैसे, टॉप कोर्ट से राहत के बाद राहुल पार्टी मुख्यालय ‘24 अकबर रोड’ पहुंचे थे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की और जश्न मनाया। इस दौरान राहुल की बहन औेर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी मौजूद थे। बाद में संवाददाता सम्मेलन में वह बोले- आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती ही है। मुझे क्या करना है, उसे लेकर मेरे मन में स्पष्टता है।
lalu rahul meet
उधर, सियासी गलियारों और राजनीतिक जानकारों ने इस मीटिंग को अपने-अपने नजरिए से देखा। एक्सपर्ट्स की मानें तो यह भेंट बेहद खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि कयास लगाए गए कि दोनों पक्षों में इस दौरान इंडिया के संयोजक के नाम पर भी चर्चा हुई होगी। साथ ही बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की संभावना भी जताई गई। सबसे खास बात है कि यह बैठक ऐसे वक्त जब आगे महाराष्ट्र के मुंबई शहर में इंडिया गठजोड़ की मीटिंग (सितंबर के पहले सप्ताह में संभावित) होनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited