'रोशनी को आप दबा नहीं सकते', बोले RK Singh- जहां-जहां राहुल गए, वहां कल हों चुनाव तो न जीत पाएंगे; बिजली संकट पर कही यह बात

RK Singh with Times Now Navbharat Navika Kumar: वह यह भी बोले- यूरोप में चार-पांच गुणा बिजली के दाम बढ़ गए। हमारे यहां ऐसा नहीं हुआ, वह भी तब जब हमारे यहां साढ़े 10 मांग बढ़ी है। हमारे यहां न तो कहीं ब्लैकआउट है और न ही बिजली के दाम बढ़े।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह। (फाइल)

RK Singh with Times Now Navbharat Navika Kumar: साल 2024 के आम चुनाव से पहले कांग्रेस जहां एक ओर भारत जोड़ो यात्रा के जरिए अपनी जमीन मजबूत करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का साफ कहना है कि वे लोग कहीं नहीं हैं। दावोस में उन्होंने आपके प्रिय चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से हुई खास बातचीत के दौरान बताया कि रोशनी को कभी भी दबाया नहीं जा सकता है। जहां-जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गए, वहां-वहां अगर कल चुनाव हो जाएं तो उनकी पार्टी न जीत सकेगी।

दरअसल, बातचीत के दौरान कुमार ने वोट से जुड़ा सवाल पूछा था। सिंह ने उस पर कहा, "विपक्ष चाहे जो कुछ भी कर ले, जो हम लोग कर रहे हैं...जनता और दुनिया उसे देख रही है। इस बात को और रोशनी को आप न तो छुपा सकते हैं और न ही दबा सकते हैं।" राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल को लेकर सिंह का दो टूक जवाब आया- ये लोग कहीं नहीं हैं। जहां-जहां राहुल गए, वहां कल चुनाव हो जाए तो कांग्रेस पार्टी नहीं जीत पाएगी। इस यात्रा को करने से ही जनता उन्हें स्वीकार लेगी कि हां ये लोग देश की बागडोर संभालने लायक हैं...ऐसा नहीं है। वे लोग बहुत दूर हैं।"

End of Article
अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed