कांग्रेस ने खराब VVPAT की मरम्मत पर उठाया प्रश्न, चुनाव आयोग से पूछे 8 सवाल
कांग्रेस ने कहा है कि जिन मशीनों में खराबी पाई गई है, उनकी संख्या 2019 के लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई मशीनों का एक तिहाई (37%) से अधिक है।
कांग्रेस ने खराब VVPAT की मरम्मत पर उठाया सवाल
Congress Raised Issue of VVPAT: चुनाव आयोग का खत जारी करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि 6.5 लाख VVPAT मशीनों को खराब पाया गया है और उन्हें मरम्मत के लिए निर्माताओं के पास भेजा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि VVPAT मशीनें नवीनतम "M3" प्रकार की हैं जिन्हें पहली बार 2018 में चुनाव आयोग द्वारा लाया गया था और उसके बाद के चुनावों में मशीन का इस्तेमाल किया गया। संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने कहा है कि जिन मशीनों में खराबी पाई गई है, उनकी संख्या 2019 के लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई मशीनों का एक तिहाई (37%) से अधिक है। इससे 2019 के लोकसभा चुनाव और उसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में मतदाताओं के वोट प्रभावित होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। संबंधित खबरें
मशीनों की मरम्मती में SOP का पालन नहीं किया संबंधित खबरें
2018 में ये मशीन खरीदी गई थी और बाद के चुनाव में इस्तेमाल हुआ, 2021 में चुनाव आयोग ने माना की कुछ मशीन खराब हुई है। क्या इनका इस्तेमाल बाद के चुनावों में हुआ ? भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जनहित में चुनाव आयोग से 8 महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे हैं। संबंधित खबरें
1.क्या चुनाव आयोग VVPAT मशीनों में आ रही खराबियों की पहचान करने में सक्षम रहा है?संबंधित खबरें
2.यदि हाँ, तो क्या चुनाव आयोग ने उन सभी खराबियों को ठीक कर दिया है जिनकी पहचान हुई थी?संबंधित खबरें
3.जब संग्रह का आदेश 2021 में ही जारी हो चुका था तब VVPAT मशीनों की खराबी में सुधार और पहचान में देरी क्यों हुई? संबंधित खबरें
4.क्या चुनाव आयोग उन सभी मशीनों की पहचान करने में सक्षम रहा है जिनमें खराबी की सूचना दी गई है, यानी क्या सभी VVPAT मशीनों में खराबी की जांच की गई है?संबंधित खबरें
5.VVPAT मशीनों के लिए होने वाली प्रथम स्तर की जांच में खराबी का पता क्यों नहीं चल पाया?संबंधित खबरें
6.क्या आयोग ने DEO और CEO से कोई रिपोर्ट मांगी है जो इन विशेष मशीनों के प्रभारी थे जिन्हें खराब घोषित किया गया है?संबंधित खबरें
7.चुनाव आयोग भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कौन से अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू करने की योजना बना रहा है, जिनके चुनाव पर दूरगामी प्रभाव होते हैं?संबंधित खबरें
8.VVPAT मशीनों की कार्यप्रणाली के संबंध में उठाए गए मौजूदा मुद्दों को देखते हुए, क्या चुनाव आयोग आगामी चुनावों में इन मशीनों का उपयोग करना जारी रखेगा? संबंधित खबरें
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पार्टी पर मतदाताओं के भ्रमित करने का आरोप लगाया है और कहा है कि कांग्रेस चुनावों में हार के डर से अब ईवीएम का मसला खड़ा कर रही है। लोकसभा चुनाव में महज एक साल का वक्त बाकी है और कर्नाटक विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है ऐसे में सवाल वीवीपैट में खामियों का मसला बड़े पैमाने पर उठाकर कांग्रेस ने चुनाव के सामने कई बड़े प्रश्न जरूर खड़े कर दिया। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रंजीता झा author
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited