कांग्रेस ने जारी की हिमाचल में 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, शिमला ग्रामीण से वीरभद्र सिंह के बेटे को टिकट

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: कांग्रेस की लिस्ट की मुताबिक पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों सुखविंदर सिंह सुक्खू को नादौन और कुलदीप सिंह राठौर को ठियोग से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने शिमला ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह समेत अपने सभी मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने जारी की हिमाचल में 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट।

मुख्य बातें
  1. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
  2. मुकेश अग्निहोत्री को हरोली विधानसभा सीट से दिया टिकट
  3. शिमला ग्रामीण से वीरभद्र सिंह के बेटे को टिकट

Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (List) जारी की। लिस्ट में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री को हरोली विधानसभा सीट से और पूर्व मंत्री आशा कुमारी को उनकी डलहौजी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

End of Article
दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें

Follow Us:
End Of Feed