Gujarat Congress Candidate List: 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

गुजरात विधानसभा के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट

मुख्य बातें
  • कांग्रेस ने कैंडिडेट की पहली सूची जारी की
  • पहली लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम
  • गुजरात में दो चरणों में चुनाव

गुजरात विधानसभा के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में नए चेहरों पर पार्टी ने दांव चला है। कांग्रेस का कहना है कि गुजरात में बदलाव की बयार बह रही है। बस जनता तो अब ईवीएम पर बटन दबाना है। बीजेपी के 35 साल के राज में राज्य बहुत पीछे चला गया है। जिस तरह की राजनीति होनी चाहिए थी उससे इतर बीजेपी ने नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया है जिसका असर दिखाई देता है। बीजेपी कहती है कि उसकी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। लेकिन मोरबी जैसे हादसे इस बात की गवाही देते हैं कि उनके आला नेताओं की जुबां कुछ और कहती है और जमीन पर कुछ और ही नजर आता है।

पहली सूची में, ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने गांधीनगर दक्षिण, सूरत पश्चिम, पोरबंदर, नडियाद, जामनगर उत्तर, राजकोट ग्रामीण, राजकोट दक्षिण सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए 43 उम्मीदवारों का नाम लिया है।कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसद अमीबेन याज्ञनिक को घाटलोदिया विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है, जहां भाजपा एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मैदान में उतारने के लिए तैयार है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया एक बार फिर पोरबंदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने भावनगर जिले की महुवा सीट से कनुभाई कलसारिया और गांधीनगर दक्षिण सीट से डॉ हिमांशु पटेल को मैदान में उतारा है।

End Of Feed