कांग्रेस ने कर दिया साफ, नहीं रुकेगी भारत जोड़ो यात्रा; हरियाणा पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने यात्रा स्थगित करने की अपील की थी। इसे लेकर कांग्रेस भड़क गई और पीएम मोदी से लेकर भाजपा तक के कार्यक्रमों को गिनाने लगी थी। गुरुवार को राहुल गांधी ने भी इसे लेकर हमला बोला था।

देश में बढ़ते कोरोना के खतरे को लेकर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने की सलाह केंद्र सरकार की ओर से मिली थी। जिसे लेकर अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि यात्रा नहीं रुकेगी, हालांकि कांग्रेस ने कहा कि यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। वहीं हरियाणा पुलिस पर कांग्रेस ने यात्रा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या कहा कांग्रेस नेता ने

पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेगी, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा को नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा- "कांग्रेस कोविड की रोकथाम से संबंधित सभी सावधानियों का पालन करेगी, लेकिन यात्रा नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी।"

End Of Feed