Shraddha Walker हत्याकांड पर बोली कांग्रेस- भारत की बेटियां को मिलना चाहिए न्याय

आफताब पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर ( Shraddha Walker) की जघन्य हत्या की। उसे 35 टुकड़ों में काटकर दिल्ली के कई इलाकों में फेंक दिया। इस हत्याकांड पर कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। श्रद्धा और भारत की बेटियां को न्याय मिलनी चाहिए।

प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वॉल्कर की जघन्य हत्या

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने 27 वर्षीय श्रद्धा वॉल्कर ( Shraddha Walker) की जघन्य हत्या की निंदा की है और कहा है कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए रमेश ने कहा कि श्रद्धा और भारत की बेटियां न्याय की हकदार हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि जिस क्रूरता से आफताब पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या की उससे पूरा देश स्तब्ध और गुस्से में है। कोई भी शब्द इस आघात का वर्णन नहीं कर सकता। यह एक जघन्य अपराध है। अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। श्रद्धा और भारत की बेटियां को न्याय मिलनी चाहिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दिल्ली पुलिस ने 6 महीने पुराने ने इस मर्डर केस सुलझाया और अपने 28 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने व उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में और उसके आसपास के स्थानों पर ठिकाने लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान मुंबई निवासी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के रूप में हुई है, जिसे मृतका के पिता की शिकायत के आधार पर शनिवार को पकड़ा गया और उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed