अंबेडकर 'फैशन' वाले बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस हुई आक्रामक, गृह मंत्री शाह का इस्तीफा मांगा
Mallikarjun targets Amit Shah : कांग्रेस नेता खरगे ने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह जब बाबा साहेब के बारे में बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि आप जितनी बार अंबेडकर नाम लेते हैं, उतनी बार यदि भगवान का नाम लें तो आपको स्वर्ग में जगह मिल जाएगी। शाह के इस बयान का मतलब है कि अबेंडकर का नाम लेना पाप है। मैंने इसका जवाब देने के लिए हाथ उठाया लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया।'
अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में दिया था बयान।
Mallikarjun targets Amit Shah : राज्यसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस आक्रामक हो गई है। संसद परिसर में बुधवार को उसने शाह के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन करते हुए उनके इस्तीफे और माफी की मांग की। वहीं, इस विरोध-प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि कांग्रेस हल्की राजनीति कर रही है। कांग्रेस और विपक्ष के सांसद बाबा साहेब की तस्वीर लेकर एक जगह एकत्र हुए और 'जय भीम', 'अमित शाह माफी मांगो' के नारे लगाए। कांग्रेस का यह प्रदर्शन अन्य राज्यों में भी राज्यभवन के बाहर हुआ। यहां भी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह जब बाबा साहेब के बारे में बोल रहे थे तो उन्होंने कहा कि आप जितनी बार अंबेडकर नाम लेते हैं, उतनी बार यदि भगवान का नाम लें तो आपको स्वर्ग में जगह मिल जाएगी। शाह के इस बयान का मतलब है कि अबेंडकर का नाम लेना पाप है। मैंने इसका जवाब देने के लिए हाथ उठाया लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया।' लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे लोग जो मनुस्मृति में विश्वास करते हैं उन्हें निश्चित रूप से अंबेडकर पसंद नहीं आएंगे।
...तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए संविधान किसी पवित्र ग्रंथ से कम नहीं है और बाबासाहेब, भगवान से कम नहीं हैं। गृह मंत्री जी को देश से माफी मांगनी चाहिए।’ कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया। मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं , ‘अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited