EVM के मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने दिया राहुल गांधी को बड़ा झटका, कहा- रोना बंद करे कांग्रेस, परिणाम को करे स्वीकार

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ी थी। गठबंधन तो जीता था, लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसके बाद से दोनों पार्टियों में खटपट है, कांग्रेस सरकार में भी शामिल नहीं हुई है।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

मुख्य बातें
  • ईवीएम पर कांग्रेस से अलग हुई नेशनल कांफ्रेंस
  • नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को घेरा
  • कांग्रेस और सपा ईवीएम को लेकर है आक्रमक

कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कई नेता ईवीएम में धांधली को लेकर काफी मुखर रहे हैं, कई बार चुनाव आयोग के पास शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इस मामले पर अब कांग्रेस की सहयोगी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने बड़ा झटका दे दिया है। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को कहा कि वो रोना बंद कर परिणाम को स्वीकार करे।

कांग्रेस पर उमर अब्दुल्ला के तीखे बोल

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने महत्वपूर्ण सहयोगी के साथ टकराव के एक और मुद्दे को छेड़ते हुए कांग्रेस पार्टी की ईवीएम पर आपत्ति को खारिज किया और एक तरह से भाजपा के रुख को दोहराते हुए कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जायें तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें। उमर अब्दुल्ला ने पीटीआई से कहा- ‘‘जब इसी ईवीएम के इस्तेमाल से संसद में आपके सौ से अधिक सदस्य पहुंच जाते हैं और आप इसे अपनी पार्टी के लिए जीत का जश्न मनाते हैं, तो आप कुछ महीने बाद पलटकर यह नहीं कह सकते कि... हमें ये ईवीएम पसंद नहीं हैं क्योंकि अब चुनाव के परिणाम उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।’’

End Of Feed